आजमगढ़:जुलूस के दौरान अराजकतत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की हुयी घटना में प्रकाश में आए 04 और अभियुक्त गिरफ्तार

प्रेस- विज्ञप्ति

थानाक्षेत्र कोतवाली अंतर्गत जुलूस के दौरान अराजकतत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए जाने की हुयी घटना में प्रकाश में आए 04 और अभियुक्त गिरफ्तार;
पूर्व में 02 किशोर अपचारी को पुलिस अभिरक्षा व 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है

➡ पूर्व की घटना – दिनांक- 09.10.2022 को रात्रि में थानाक्षेत्र कोतवाली में बारावफात जुलूस के दौरान वायरल वीडियों में अराजकतत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाये जाने की हुयी घटना को संज्ञान में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 482/22 धारा 153ए भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
➡ दिनांक- 11.10.2022 को प्रभारी निरीक्षक शशीचन्द्र चौधरी, व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये एक अभियुक्त मो0 फैज पुत्र अब्दुल कादिर सा0 हर्रा की चुंगी थाना कोतवाली

उम्र 22 वर्ष तथा 02 किशोर आपचारी को शिब्ली कालेज पहाड़पुर के पास समय करीब 10.55 बजे अभियुक्त मो0 फैज उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया था तथा 02 किशोर आपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था।
➡ इसी क्रम में आज दिनांक- 18.10.2022 को पुलिस द्वारा प्रकाश में आये 04 अन्य व्यक्तियों को वीडियों से मिलान करते हुए अभियुक्त 1. अमजद उर्फ मासूम पुत्र अरसद सा0 पहाड़पुर, 2. नूर आलम पुत्र मो0 असलम,सा0 प्रतापपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, 3. सलमान पुत्र दील मुहम्मद सा0 बाजबहादुर थाना कोतवाली, 4. रिजवान पुत्र हीफजुल रहमान निवासी बाजबहादुर थाना कोतवाली आजमगढ़ को तकिया तिराहे से समय 14.35 बजे हिरासत पुलिस में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
➡ मुकदमा उपरोक्त में अबतक कुल 05 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है तथा 02 किशोर अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिये गये है।

पंजीकृत अभियोग का विवरण –
मु0अ0सं0 482/22 धारा 153ए भादवि थाना कोतवाली, जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. अमजद उर्फ मासूम पुत्र अरसद सा0 पहाड़पुर, उम्र 19 वर्ष
2. नूर आलम पुत्र मो0 असलम सा0 प्रतापपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, उम्र 32 वर्ष
3. सलमान पुत्र दील मुहम्मद सा0 बाजबहादुर थाना कोतवाली, उम्र 23 वर्ष
4. रिजवान पुत्र हीफजुल रहमान निवासी बाजबहादुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1.प्र0नि0 शशीचन्द्र चौधरी थाना कोतवाली नगर जनपद आजमगढ़ ।
2. व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद आजमगढ़ ।
3.कां0 जयप्रकाश प्रजापति कां0 प्रदीप यादव थाना कोतवाली नगर जनपद आजमगढ़ ।