प्रेस नोट
आजमगढ़ 19 अक्टूबर–सहायक निदेशक (सेवा0) श्री वकील अहमद अन्सारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, मऊ, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊ एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को संत गणिनाथ राजकीय पी0जी0 कालेज मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हाईस्कूल एवं आईटीआई पास बेराजगार अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रोडवेज डिपो, मऊ द्वारा ड्राइवर की भर्ती हेतु प्रतिभाग किया जायेगा। जिसमें ऐसे ड्राइवर जिनके पास 02 वर्ष पुराना भारी वाहन चालक का लाइसेंस हो एवं जिनकी उम्र 24 से 45 वर्ष के बीच हो एवं कक्षा 8 पास हों भाग ले सकते हैं। इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं है।
———-जि0सू0का0आजमगढ़-19-10-2022—–