चन्दौली:अर्न्तरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के वाहन व उनके पार्ट बरामद

चन्दौली पुलिस के थाना कोतवाली

द्वारा अर्न्तरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के वाहन व उनके पार्ट बरामद
पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय के निर्देशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली के नेतृत्व में दिनांक 18.10.2022 को उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय, उ0नि0 सचिन कुमार पाण्डेय थाना चन्दौली व जनपद चन्दौली मय हमराह के देखभाल क्षेत्र व कचहरी व आस-पास के क्षेत्रों से हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के सम्बन्ध मे अपराध एवं अपराधियों के बारे मे लगातार की जा रही जानकारी व अभिसूचना संकलन के क्रम में सूचना मिली कि अन्तर्जनपदीय वाहन चोर बबुरी रोड पर तीन चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मौजूद हैं। उक्त सूचना के आधार पर बबुरी मोड़ से तीन वाहन चोर पकड़े गये तथा उनके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटरसाइकिल, 02 अदद चोरी का मोबाईल फोन बरामद हुआ तथा इनके निशादेही पर दो और खरीदने बेचने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी तथा एक अदद चोरी का मोटरसाइकिल का इंजन बरामद हुआ। आरोपीगण को दिनांक 18.10.2022 को समय 22.00 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 253/22 धारा 411/413/414 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. चन्दन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मोतीलाल विश्वकर्मा नि0 वार्ड नं0 11 संजय नगर थाना व जिला चन्दौली।
2. राजीव वर्मा पुत्र राजेश्वर सिंह नि0 विकास भवन के सामने थाना व जिला चन्दौली।
3. सचिन उर्फ माइकल पुत्र सचाऊ डोम निवासी वार्ड नं0 1 किदवईनगर थाना व जिला चन्दौली।
4. अजय कुमार पुत्र अशोक निवासी वार्ड नं0 3 सैयद राजा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली।
5. लालू चौहान पुत्र स्व0 सुखराम चौहान निवासी S12/67 पियरिया पोखरी चौका घाट थाना चेतगंज जनपद वरूणा जोन वाराणसी।

बरामदगी का विवरण-
1. मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर पंजीयन नं0 UP67 N7835 चेचिस नं0 MBLH10BFFSF15767 इंजन नं0 SA10ERFHF24080
2. मोटरसाईकिल सुपर स्पेलन्डर पंजीनय नं0 UP67 Q7365 चेसिस नं0 MBLJA05EMG9F09029 व इंजन नं0 JAECG9F27120
3. एक मोटरसाईकिल बिना नं0, बिना इंजन नं0, बिना चेसिस नं0
4. एक मोटरसाईकिल सिटी 100 का इंजन नं0 PFYRHG21259 , सीट कवर, शाकर
5. मोबाईल फोन रेडमी IMEI No 860862040577817, 860862044577825
6. मोबाईल फोन विवो IMEI No 868764068887936, 868764068887928

आपराधिक इतिहास-
1-अभियुक्त चन्दन विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मोतीलाल विश्वकर्मा नि0 वार्ड नं0 11 संजय नगर थाना व जिला चन्दौली।
मु0अ0सं0 185/22 धारा 379/411 भादवि थाना व जिला चन्दौली।

2-अभियुक्त राजीव वर्मा पुत्र राजेश्वर सिंह नि0 विकास भवन के सामने थाना व जिला चन्दौली।
मु0अ0सं0 185/22 धारा 379/411 भादवि थाना व जिला चन्दौली।

अपराध करने का तरीका-
ये वाहन चोर कचहरी, जिला अस्पताल, शापिंग माल से मोटरसाइकिलों की चोरी करते है इनके इस धन्धे मे बेचने खरीदने मे कबाड़ी व्यापारी भी सम्मलित है। वाहनो को चोरी कर उसे कई भागो मे जैसे इंजन, चेसिस, टायर, रिम, शाकर अलग-अलग करके बेचते है। ताकि भविष्य मे चोरी गये वाहन बरामद न हो सके। इस प्रकार अभियुक्तगण वाहनो की चोरी कर और उसे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.संतोष कुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक चन्दौली)
2.उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय
3.उ0नि0 सचिन कुमार पाण्डेय
4.हे0कां0 बंटी सिंह
5.हे0कां0 अशोक सिंह
6.कां0चन्दन वर्मा
7.कां0 चन्द्रशेखर यादव