बलिया पुलिस द्वारा 70 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांक-19.10.2022

थाना पकड़ी जनपद

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पकड़ी पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 19.10.2022 को थाना पकड़ी पुलिस टीम के उ0नि0 बृजकिशोर दुबे मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम गड़सर के पास से अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र राम अवतार राजभर निवासी कड़सर थाना पकड़ी, बलिया को गिरफ्तार किया गया । अभि0 उपरोक्त के कब्जे से 70 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब बरामद हुयी ।
उक्त के सम्बन्ध में थाना पकड़ी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्ता का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0स0- 105/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, व धारा 272/273 भादवि थाना पकड़ी बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अर्जुन कुमार पुत्र राम अवतार राजभर निवासी कड़सर थाना पकड़ी, बलिया
बरामदगी का विवरण-
1. 70 लीटर कच्ची देशी अपमिश्रित शराब
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 बृजकिशोर दुबे थाना पकड़ी बलिया
2. हे0का0 सोहन सोनकर थाना पकड़ी बलिया
3. का0 अंकित मौर्या थाना पकड़ी बलिया
4. का0 अश्वनी यादव थाना पकड़ी बलिया
5. म0का0 सूची पाल थाना पकड़ी बलिया
6. म0का0 वन्दिता थाना पकड़ी बलिया

सोशल मीडिया सेल
जनपद बलिया