रामपुर:आरडीए करा रहा सरकारी भूमि पर अवैध प्लॉटिंग उस्मान,भाकियू लोकशक्ति ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सचिव को सौंपा ज्ञापन

आरडीए करा रहा सरकारी भूमि पर अवैध प्लॉटिंग उस्मान

रामपुर बुधवार :-पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले किसान कलेक्ट्रेट रामपुर परिसर में एकत्रित हुए और रामपुर शहर में हो रही अवैध प्लाटिंग के विरोध में जोरदार प्रदर्शन करने के बाद 3 सूत्रीय ज्ञापन रामपुर विकास प्राधिकरण सचिव अपर जिलाधिकारी हेम सिंह को सौंपा इससे पूर्व राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा रामपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारियों की मिलीभगत से ग्राम ताशका में सैकड़ों हेक्टेयर कस्टोडियन भूमि पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा करके प्लानिंग कर दी है इतना ही नहीं घाटमपुर में प्लॉटिंग कारोबारी खुलेआम रामपुर विकास प्राधिकरण से लेआउट पास के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं ऐसा नहीं है कि विभाग इससे अनजान हो इसमें सब का हिस्सा है जबकि जहां पर यह प्लॉटिंग हो रही है वह क्षेत्र नदी का डूब क्षेत्र है वहां पर कोई भी भवन का निर्माण नहीं हो सकता उन्होंने चेतावनी दी अगर जल्दी ही लोगों के साथ ठगी बंद नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति रामपुर विकास प्राधिकरण के पुतले पूरे जिले में फूकेगी प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में लालाराम गंगवार विनोद कुमार साहिल पाशा रागिब खान अकिल खान मुशाहिद हुसैन उजमा आदि लोग मौजूद रहे