आजमगढ़:नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है

प्रेस नोट
आजमगढ़ 19 अक्टूबर– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने बताया है कि। जिसमे मतदान/मतगणना कार्मिक/ नियुक्ति एवं प्रशिक्षण तथा आरओ/एआरओ एवं सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति सम्बन्धित कार्यवाही हेतु श्री आनन्द कुमार शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ मो0नं0 9454464584 एवं श्री संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी आजमगढ़ मो0नं0 9454464586, वाहन एवं ईंधन व्यवस्था हेतु श्री आजाद भगत सिंह अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०) आजमगढ़ (मो0नं0 9454417592), मतपत्र व्यवस्था हेतु श्री मसूदन दूबे, उप संचालक चकबन्दी मो0न0- 9450119403, लेखन सामग्री/ मतदान सामग्री/मतदान किट हेतु श्री मुकेश कुमार, उप निदेशक कृषि आजमगढ़ (मो0न0 8840910972), डाक मतपत्र
हेतु श्री के0के0 सिंह, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (मो0नं0 9454464585), मतपेटी की व्यवस्था हेतु श्री अरुण कुमार वर्मा, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, आजमगढ़ (7906234525), प्रेक्षक व्यवस्था हेतु श्री आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आजमगढ़ (94544175932), कानून एवं शान्ति व्यवस्था/आदर्श आचार संहिता/विभिन्न टीमें, एमसीएमसी, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टेटिक सर्विलांस, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम एवं सूचना हेतु श्री अनिल कुमार मिश्र अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) आजमगढ़ (मो0नं0 9454417922) एवं श्री सिद्धार्थ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, आजमगढ़ (मो0नं0 9454411018), कंट्रोल रूम एवं सूचना प्रेषण हेतु श्री जेपी सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी, 9454417923, सांख्यिकी आंकड़े एवं सूचना प्रेषण (नामांकन प्रक्रिया से मतगणना तक) जिला प्रबंध योजना पुस्तिका एवं कम्युनिकेशन प्लान हेतु श्री आरडी राम जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, 9839761864, वीडियोग्राफी व्यवस्था हेतुश्री अजय कुमार श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी, 9450782290, मीडिया एसएमएस मॉनिटरिंग एवं आईटी एप्लीकेशन हेतु श्री आजाद भगत सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, 9454417592, तेज फर्नीचर एवं बैरिकेडिंग व्यवस्था हेतु श्री लाल यादव अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, 9621845311, विद्युत व्यवस्था हेतु श्री एपी सिंह अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, 9415227000, व्यय लेखा एवं अग्रिम यात्रा भत्ता हेतु श्री गिरीश चंद्र मुख्य कोषाधिकारी 8765923587, मतदाता सूची (सम्बंधित तहसील) हेतु समस्त उप जिलाधिकारी आजमगढ़, शिकायत हेतु श्री जेपी मुख्य राजस्व अधिकारी, 9454417923, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था हेतु श्री आजाद भगत सिंह अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, 9454417592 तथा चिकित्सा व्यवस्था हेतु श्री इंद्रनारायण तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी 9839138740, 8005192635, नियुक्त किया गया है। साथ ही सहायक प्रभारी अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है तथा आदेशित किया गया है कि वे सौंपे गये दायित्वों का समय से निर्वहन करें। नियुक्त अधिकारीगण निर्वाचन से सम्बन्धित कार्यो को अल्पावधी में समयबद्ध तरीके से सम्पादित कराने हेतु अपने कर्मचारियों को सहयोग में लगा लेंगे तथा लगाये गये कर्मचारियों की सूची तत्काल प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक को उपलब्ध कराएँगे। उन्होंने समस्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवंटित कार्य को निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त आदेश/निर्देश तथा मेरे द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने कहा कि उपरोक्त अधिकारीगण अपने-अपने अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यकतानुसार अपनी सहायता के लिए। नियुक्त करेंगे और ऐसे स्टार की सूची प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) को उपलब्ध करायेंगे। प्रत्येक प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी प्रदत्त कार्यों को लगन एवं निष्ठा से सम्पादित करायेगें और अपने-अपने कार्यों के प्रति उत्तरदायी होंगे तथा जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) आजमगढ़ एवं मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आजमगढ़ से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखेंगे। वे अपने कार्यों की प्रगति की सूचना भी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) आजमगढ़ के माध्यम से देते रहेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ से समय-समय पर जारी होने वाले तथा स्थानीय स्तर पर जारी होने वाले आदेश एवं निर्देश भली-भाँति अध्ययन कर लेंगे तथा प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने प्रभार का कार्य समय से सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।