आज़मगढ़ : कौमी एकता सप्ताह का कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ मनाया जायेगा

प्रेस नोट
आजमगढ़ 20 अक्टूबर– मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा कौमी एकता सप्ताह मनाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए मनाया जायेगा।
उन्होने बताया कि 19 नवम्बर 2022 को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस पर धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता- विरोधी और अहिंसा सम्बन्धी विषयों को महत्व देने के लिये बैठकें, विचार गोष्ठी, और सेमिनार आयोजित किया जायेगा। 20 नवम्बर को अल्प संख्यक कल्याण दिवस पर प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय अल्पसंख्यकों के कार्यक्रम की बातों पर जोर दिया जायेगा। दंगा सम्भावित शहरों में भाईचारा बढ़ाने के लिये विशेष जूलूस निकाले जाने का आयोजन किया जायेगा। 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस पर विशेष साहित्यिक समारोहों और कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा, ताकि भारत में प्रत्येक क्षेत्र के लोग एक दूसरे की भाषाई धरोहर को समझ सके। 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने वाली मदों का प्रचार प्रसार करने के लिये बैठकें और रैलियाँ आयोजित किया जायेगा और अतिरिक्त जमीन भूमिहीन मजदूरों को आवंटित करने पर जोर दिया जायेगा। 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस पर “विविधता में एकता“ की भारतीय परंपरा को प्रस्तुत करने और सांस्कृतिक संरक्षण तथा अखण्डता को बढ़ावा देने के लिये सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जायेगा। 24 नवम्बर को महिला दिवस के अवसर पर भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किया जायेगा तथा 25 नवम्बर 2022 को पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देने के लिये बैठकों और समारोहों का आयोजन किया जायेगा।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-20.10.2022——–