आजमगढ़ : ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 18 नवम्बर 2022 को अन्तिम रूप से जनसामान्य के लिए प्रकाशन करना है – जिला मजिस्ट्रेट
प्रेस नोट
आजमगढ़ 20 अक्टूबर– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्री विशाल भारद्वाज ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का समय सारिणी के अनुसार पुनरीक्षण कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। उन्होने बताया कि 31 अक्टूबर 2022 को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, 01 नवम्बर से 07 नवम्बर 2022 तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करना, 08 नवम्बर 2022 से 12 नवम्बर 2022 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण, 14 नवम्बर से 17 नवम्बर 2022 तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही तथा 18 नवम्बर 2022 को अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन करना है।
उन्होने कहा कि अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेंगा तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त सम्बन्धित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जायेंगा। मतदाता अपना नाम सम्मिलित किये जाने हेतु दिनाक 01 नवम्बर, 2022 से 04 नवम्बर, 2022 तक की अवधि में आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर भी ऑन लाइन आवदेन कर सकते हैं। नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण की जायेंगी।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-20.10.2022——–