आजमगढ़ : ब्लाक पर कराये जाने वाले प्रोग्राम के सम्बन्ध में रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें – डीएम
प्रेस नोट
आजमगढ़ 20 अक्टूबर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने डीसीपीएम को निर्देश दिया कि ब्लाक पर कराये जाने वाले प्रोग्राम के सम्बन्ध में रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो बच्चों अस्पताल में पैदा हो रहे हैं, उनको हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस महीने में शत प्रतिशत टीकाकरण हो जाना चाहिए तथा कवच पोर्टल पर प्रतिदिन किये गये टीकाकरण की फीडिंग भी होनी चाहिए। उन्होने कहा कि ब्लाकों में कराये जा रहे टीकाकरण की फीडिंग प्रतिदिन कवच पोर्टल पर नही होती है तो डीपीएम की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र में हेपेटाइजिस बी का टीकाकरण कम हुआ है, उससे संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करें तथा अधिक से अधिक हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण करायें।
उन्होने सीएमओ को निर्देश दिया कि जो भी आशा इस महीने एक भी डिलिवरी नही करायी हैं, उनको नोटिस जारी करें। उन्होने कहा कि अस्पताल में अधिक से अधिक नार्मल डिलिवरी करायें। उन्होने कहा कि जो भी आशा, आंगनवाड़ी कार्य सही से नही कर रहे हैं या ड्यू लिस्ट नही बनायी है, उनको कारण बताओ नोटिस जारी करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि ओपीडी में जो भी मरीज आते हैं, उनके स्पूटम की जांच कराकर टीबी के मरीजों का पता लगायें तथा उनका सही ईलाज करें। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी की प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कैम्प लगाकर 25-30 आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सामान्य प्रसव की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अस्पतालों में सामान्य प्रसव को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवा की प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना एवं आशाओं के भुगतान को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्माण कार्यों की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए। उन्होंने चिकित्सा प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने संस्थानों का प्रत्येक दिन निरीक्षण करें तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, डिप्टी सीएमओ, जिला अस्पताल के एसआईसी, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस तथा अन्य सभी संबंधित चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-20.10.2022——–