यातायात निर्देश, जनपद आजमगढ़
आगामी त्यौहारों (धनतेरस,दीपावली, गोर्वधन पूजा ,छठ पूजा) के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने व यातायात को सुदृढ़ बनाये रखने के लिये निम्न यातायात निर्देश जारी किए गए हैं।
भारी वाहनों के हेतु रुट डायवर्जन/ट्रैफिक एडवाइजरी- यात्री वाहनों को छोड़कर हल्के तथा भारी/ व्यवसायिक वाहनों का प्रवेश प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे निम्न प्रकार होगाः-
• वाराणसी,जौनपुर से आने वाले ट्रक,डी0सी0एम0 जिसको अयोध्या, अम्बेडकरनगर व गोरखपुर मार्ग जाना है , वह वाहन बेलइसा चौराहा , रेलवे स्टेशन तिराहा, विश्वकर्मा तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, हाइडिल चौरहा से बैठोली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जायेगी ।
• गाजीपुर से आने वाले भारी वाहन ट्रक, डीसीएम जिसको जनपद अयोध्या, अम्बेकर नगर, गोरखपुर मार्ग पर जाना हो वे वाहन छतवारा चौराहा , हुसैनगज तिराहा, विश्वकर्मा तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, , हाइडिल चौरहा से बैठोली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा से भंवरनाथ चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी ।
• गाजीपुर से आने वाली भारी वाहन जिनको वाराणसी ,इलाहाबाद,जौनपुर जाना है , वह वाहन छतवारा चौराहा, हुसेनगंज तिराहा, बेलईसा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी ।
• जनपद अयोध्या , अम्बेडकर नगर से होकर आने वाली भारी वाहन ट्रक,डी0सी0एम0 जिसको जनपद मऊ,गाजीपुर, जौनपुर ,वाराणसी जाना है । वह वाहन भंवरनाथ चौराहा से जुनेदगंज चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, हाईडिल चौराहा,नरौली तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी ।
• गोरखपुर से होकर आने वाली भारी वाहन ट्रक, डी0सी0एम0 जिसको जनपद मऊ , गाजीपुर , जौनपुर, वाराणसी जाना है वे वाहन हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी ।
तीन पहिया /चार पहिया वाहनों के लिये निम्नानुसार प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 23.00 बजे तक नों- इन्ट्री का मार्ग होगा:-
• पुरानी जेल तिराहा से शंकर तिराहा, चौक चौराहा, पुरानी कोतवाली , तकिया तिराहा, पहाड़पुर तिराहा तक पूर्ण रुप से नो-इन्ट्री मार्ग होगा ।
• पहाड़पुर तिराहा से तकिया तिराहा, पुरानी कोतवाली , चौक चौराहा , शंकर तिराहा ,पुरनी जेल तिराहा तक पूर्ण रुप से नो-इन्ट्री मार्ग होगा ।
शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था हेतु निम्न स्थानों से तीन पहिया / चार पहिया वाहनों का आना-जाना प्रतिबन्धित रहेगा ।
मुख्य चौक/मार्केट हेतु यातायात व्यवस्था:-
• पुरानी जेल तिराहा से शंकर तिराहा की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
• शंकर तिराहा से मेन चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
• पहाड़पुर तिराहा से मेन चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
• पाण्डेयबाजार चौराहा से पुरानी सब्जी मण्डी की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
• पुरानी सब्जी मण्डी चौराहा से चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
• जामा मस्जिद तिराहा से सब्जी मण्डी की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
• कोट चौराहा से तकिया की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
• दलालघाट तिराहा से पुरानी कोतवाली की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
• कालीनगंज तिराहा से मेन चौक की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
• काली चौरा तिराहा से हर्रा की चुंगी की तरफ आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
उक्त के अतिरिक्त शहर मुख्य चौक में खरीदारी करने हेतु दो-पहिया वाहन से आने वाले केख लिये शंकर तिराहा से आगे स्थित वेसली जुनियर कालेज में पार्किग का व्यवस्था की गयी है । जिससे आमजन को जाम की समस्या से निजात दिलाया जा सके तथा यातयात व्यवस्था का संचालन सुव्यवस्थित ढ़ंग से किया जा सके ।