आजमगढ़ : अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष उमेश तो महासचिव बने धीरज राय गुडलक

आजमगढ। पूर्व आईएएस अधिकारी रहे अमिताभ ठाकुर द्वारा सृजित अधिकार सेना ने आजमगढ़ जिला कार्यकारिणी का घोषणा कर दी है। जैसे ही हाईकमान द्वारा आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष उमेश सिंह राठौर को घोषित किए उनकी पूरी टीम को बधाई मिलने का दौर शुरू हो गया।
अधिकार सेना के जोनल कोआर्डिनेटर डीएसपी मिश्रा के हवाले से जारी हुआ जिला कार्यसमिति आजमगढ़ की सूची में उमेश सिंह राठौर को जिलाध्यक्ष तो जिला महासचिव की जिम्मेदारी धीरज राय गुडलक को दी गई है। इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह राठौर, जिला सचिव शुभम सिंह, जिला संयोजक संजय सिंह, जिला प्रवक्ता अकुंर उपाध्याय, जिला  कोषाध्यक्ष दीपक राय को घोषित किया गया है वहीं जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अभिनन्दन सिंह, रजनीश विश्वकर्मा, राजन गौड़, राहुल सिंह को नामित किया गया है।
जिला जिलाध्यक्ष उमेश सिंह राठौर ने कहाकि जनपद में अन्याय, अत्याचार व भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिकार सेना अपनी लड़ाई लडेगी। दबे पिछड़े वंछितों की लड़ाई लडने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें अपने सेना की कमान आजमगढ़ के लिए सौंपी है, अधिकार सेना के नीतियों और उद्देश्यों को पूरा करने के लिए एडीचोटी का जोर लगाने का काम किया जाएगा।
वहीं जिला महासचिव धीरज राय गुडलक ने कहाकि राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा ने समाज को बांटकर इसे केवल खोखला कर दिया। भाजपा केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने काम कर रही है जिसके कारण जमीन पर आम आदमी महंगाई से कराह रहा है वहीं उत्तर प्रदेश का विकास थम गया हैं। अधिकार सेना आम आदमी को उसका अधिकार दिलाने का काम करेगी। उन्होंने आजमगढ़ की जनता से अपील किया कि पार्टी से जुड़कर इस लड़ाई को धार देने का काम करें।
नवगठित जिला कार्यकारिणी को बधाई देने वालों में विहरोजपुर गांव पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अलोक पाण्डेय,दिलीप तिवारी , शशि प्रकाश सिँह मुन्ना समेंदा ,प्रियांशु पाण्डेय, सोनू राय, पवन मद्धेसिया, गौरव राय, संतोष राय पप्पू, पंकज राय, निखिल राय, सिट्टू राय.आदि शामिल रहे।
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot