आजमगढ़ : मण्डलायुक्त को ग्रापए ने सौपा ज्ञापन,  प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे प्रदेश मे सौपा गया पत्रक


प्रदेश मान्यता समिति मे हो ग्राप ए की भागीदारी
आजमगढ़।
 ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन आजमगढ़ ईकाई द्वारा प्रदेश मान्यता प्राप्त मे संगठन के प्रतिनिधित्व के लिए पूरे प्रदेश मे ज्ञापन देने के आह्वान पर मण्डलायुक्त और अतरिक्त मजिस्ट्रेट को पत्रकारों ने पत्रक सौपा।
जिलाध्यक्ष वृजभूषण उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश मे गठित होने वाली पत्रकार मान्यता प्राप्त समिति मे ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रतिनिधित्व के लिए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के आह्वान पर पूरे प्रदेश मे संगठन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौपा।पत्रक मे उल्लेख है कि ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन का जिला पत्रकार समिति मे एक विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेता है।ऐसी दशा मे  1986से पंजिकृत संगठन के दो सदस्यों को प्रदेश मे गठित होने वाली मान्यता प्राप्त समिति मे भी भागीदारी देकर सबका साथ सबका विकास की अवधायणा को कायम किया जाय।इसी के तहत आजमगढ़ ईकाई द्वारा मण्डलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान और अतरिक्त मजिस्ट्रेट को सदस्यों  ने अपनी मांगो से सबधित ज्ञापन सौपा।इस दौरान प्रदीप वर्मा. कृष्णमोहन उपाध्याय. अच्युतानंद. ओमप्रकाश. सत्येंद्र सिह.प्रभात सिह.देवेंद्र मिश्र.रामसिंह यादव.ओमकार मिश्र आदि सदस्य मौजूद रहे।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot