आजमगढ़ : वर्ल्ड कप के अखाड़ा में रोहित मारे छक्का चौका, सोशल मीडिया पर छाया हुआ है आशीष श्रीवास्तव का गीत

प्रकाशनार्थ

आजमगढ़। आस्ट्रेलिया में आईसीसी द्वारा आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का महासमर शुरू हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम के उत्साहवर्धन के लिए हर भारतीय अपने स्तर से हौसला-अफजाई करने में कोई कोर-कसर नहीं रखना चाह रहा है। भारतीय टीम का हौसला बुलंद रखने के लिए आजमगढ़ के लाल ने एक शानदार गीत अरे वर्ल्ड कप के अखाड़ा में रोहित मारे छक्का चौका…आस्ट्रेलिया में जंग छिडल बा, देश के उम्मीद टिकल बा…. रोहित के सरकार में…. को लिखकर और खुद ही गाकर सबका दिलजीत लिया है।
आजमगढ़ शहर से सटे कोलपांडेय निवासी इंजी आशीष श्रीवास्तव पुत्र भाष्कर श्रीवास्तव को बचपन से ही क्रिकेट से खासा लगाव रहा है। वे खुद भी बचपन में बहुत से टूर्नामेंटों में हिस्सा लिए है और जब देश के खिलाड़ी आस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी प्रतियोगिता के लिए शिरकत किए है तो उनके सम्मान के लिए आशीष श्रीवास्तव ने गीत लिखा और गाया भी है। जो इस समय में सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायर ल हो रहा है। 27 वर्षीय आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मैने अपने गीत में रोहित मारे छक्का चौका, देख के दुनिया भईल भक्का, आंधी के रफ्तार से गाड़ के झंडा आ गइल हो जहां गइल संसार में। उन्होंने आगे की कड़़ी को देश के गेंदबाजों को समर्पित करते हुए लिखा कि ऐकरा में राहुल, पांड्या, शामी जइसन बालर बा, सूर्या जइसन साथ मिलल बा, पाक के छक्के से भेदले बा। पाकिस्तान के चीर के रख दा, आस्ट्रेलिया के फाड़ के रख द गाड़ के झंडा आ गइल हो …. जहां गईल संसार में…..। आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस गीत को मैने अपने सोशल मीडिया चैनल द कैरियर पॉवर बाई आशीष श्रीवास्तव के माध्यम से प्रमोट किया है और देखते ही देखते ही हजारों हजार लोगों ने इसे पंसद भी किया है। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को भारतीय टीम को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। आगे भी हम अपने स्तर से हौसला अफजाई करते रहेंगे ताकि इंडिया के झंडा लहराई, देखी दुनिया जंग।
इस गीत के लिए आशीष श्रीवास्तव को बधाई देने वालों में साहित्यकार डा कन्हैया सिंह, डा जेपी श्रीवास्तव, हनी श्रीवास्तव, अम्ब्ररीश सिंह, दिनेश कुमार रघुवंशी, अविरल मिश्रा, अजीत श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, हर्षिता दुबे, प्रीति श्रीवास्तव, कृतिका, अनुराधा, ताईबा शाहीन, आलोक, रितविक आदि शामिल रहे।
दिनांक
SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot