गाजीपुर : महेंद्र नाथ वर्मा की तबियत सोनार नरहरि सेना के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार उर्फ बबलू वर्मा ने हॉस्पिटल पहुंचकर जाना उसका हाल

महेंद्र नाथ वर्मा (62)सरस्वती नगर जंगीपुर गाज़ीपुर की अचानक तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर सोनारनरहरि* *सेना के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार उर्फ बबलू वर्मा बीएचयू हॉस्पिटल में पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी किया और बेड की व्यवस्था बीएचयू में कराया एवं वहां के डॉक्टर से संपर्क कर बेहतर इलाज करने की समुचित व्यवस्था सोनार नरहरि सेना के माध्यम से उपलब्ध कराया गया पीड़ित परिवार के साथ सोनार नरहरि सेना निरंतर संपर्क में है जिला अध्यक्ष अविनाश सेठ जी, महानगर प्रभारी विशाल सेठ जी, निरंतर उनके पुत्र श्री सुशील वर्मा जी के संपर्क में है बेहतर से बेहतर इलाज होगा और पिताजी स्वस्थ होकर जंगीपुर अपने आवास पर जाएंगे यह हम लोग करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं प्रमुख रूप से आदित्य वर्मा,अभिषेक सेठ, रमेश सेठ, राजेश वर्मा, राजू सेठ, ध्रुव सेठ, अनिल सेठ, आदि समाज के लोग उपस्थित रहे धन्यवाद_