प्रेस नोट
थाना कोतवाली, आजमगढ़
पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लिये गये अभियुक्त के निशानदेही पर 01 अदद 32 बोर लाइसेंसी असलहा व 3 अदद कारतूस बरामद, व धारक गिरफ्तार
पूर्व की घटना –
वादी मुकदमा विजय कुमार चौधरी पुत्र कतवारू चौधरी निवासी एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि दिनांक 11.10.2022 को शाम 6.00 बजे मेरा पुत्र दिब्यांशू चौधरी घर से घूमने के लिये अभिषेक उर्फ निक्की उपाध्याय के हाता के तरफ गया था निक्की उपाध्याय के हाता के पास 1. सौरभ यादव उर्फ निरहू पुत्र विन्ध्याचल यादव 2. राजू यादव उर्फ राजू पुत्र मनोज यादव 3. गुड्डू शर्मा पुत्र गणेश शर्मा 4. अभिषेक उर्फ निक्की पुत्र स्व. सुरेश उपाध्याय निवासीगढ मोहल्ला एलवल थाना कोतवाली जिला आजमगढ भी वही घूम रहे थे मेरे लडके से इन लोगो ने कुछ तू तू मै मै गाली गलोज होने लगा इसी दौरान इन्ही लोगो मे से किसी ने मेरे लडके दिब्याशू चौधरी को गोली मार दिया जिससे मेरा लडका गम्भीर रुप से घायल होकर वही पर गिर गया वही आस पास के लोगो द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 484/22 धारा 302,504,34 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया था।
गिरफ्तारी का विवरण –
महेन्द्र कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी नगर मय हमराहियान द्वारा मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक उर्फ निक्की उपाध्याय पुत्र स्व0 सुरेश उपाध्याय निवासी एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़ का पूर्व से प्राप्त पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त के घर के बगल में स्थित खण्डहर मुहल्ला एलवल से 01 अदद 32 बोर लाइसेंसी पिस्टल व 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर आज दिनांक 30.10.22 को समय 12.30 बजे नियमानुसार बरामद किया गया तथा बरामद पिस्टल के आधार पर पिस्टल धारक विशाल गुप्ता पुत्र स्व0 मूलचन्द शाहु निवासी एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़ के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 513/22 धारा 30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 512/22 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली आजमगढ़
विरुद्ध अभिषेक उर्फ निक्की उपाध्याय पुत्र स्व0 सुरेश उपाध्याय निवासी एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 513/22 धारा 30 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली आजमगढ़ विरुद्ध विशाल गुप्ता पुत्र स्व0 मूलचन्द शाहु निवासी एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़
बरामदगी- 01 अदद 32 बोर लाइसेंसी पिस्टल व 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1.महेन्द्र कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी नगर
2.हे0कां0 वीरेन्द्र कुमार गौतम
3.हे0कां0 मो0 इमरान
4.कां0 अनिल कुमार विश्वकर्मा
समस्त क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय आजमगढ़