उरई (जालौन)31 अक्टूबर। नगरपालिका/नगर पंचायत चुनाव को मजबूत बनाने के लिए जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने जिले की सभी नगरपालिका व नगर पंचायतों की चुनावी तैयारी हेतु कमेटियां गठित कर जिम्मेदारी सौंप दी। कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव के साथ पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार और निवर्तमान जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा आज नगर पंचायत एट पहुंचे और पैट्रोल पम्प पर कार्यकर्ताओं की बैठक की। बैठक में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष रिंकू जैन,गजेंद्र सिंह यादव ,राजेंद्र सिंह यादव, शीलू गौतम,अजय कुमार सिंह , कुलदीप, मनमोहन सिंह, नीरज यादव, वसीम खान, मोहम्मद अरमान, फिरोज भाई, मोहम्मद मुख्तार, बाबू यादव, संदीप कुमार यादव, राम जी त्रिवेदी, कमल गुप्ता, अमित कुमार, जाहिद अली ,शाहरुख आदि उपस्थित रहे।
वही कोटरा नगर पंचायत की बैठक वार्ड नं 7 मुजफ्फरनगर नगर में हाजी निजामुद्दीन के आवास पर हुई जिसमें जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर वार्ड वार बैठक करने की बात कही।इस मौके नगर अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह यादव, मधुसूदन सिंह परिहार, विष्णु सिंह यादव, गोपीचंद , छोटे लाल यादव, निजामुद्दीन, अली मोहम्मद ,मान सिंह यादव, राधाचरण निरंजन ,रामकिशोर यादव ,राहुल कोष्टा, विनय कुमार इकड़या, शालिग्राम ,भगवानदास, राजेंद्र पांचाल ,जावेद बक्स,
घासीराम त्यागी,आदि उपस्थित रहे।
महेश चंद्र विश्वकर्मा
जिला प्रवक्ता समाजवादी पार्टी जालौन