लखनऊ:युवा जागरूकता दिवस के रूप में दारुल सफा विधायक निवास कॉमन हाल लखनऊ में आयोजित किया गया

राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के पांचवें स्थापना दिवस को युवा जागरूकता दिवस के रूप में दारुल सफा विधायक निवास कॉमन हाल लखनऊ में आयोजित किया गया है मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक भी आहूत की गई है इसमें आगामी कार्यक्रमों एवं रणनीतियों को लेकर तथा पूरे देश सहित उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में युवा संसद एवं महापंचायत कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से सफल *बनाने के लिए शशांक शेखर सिंह पुष्कर दोपहर 1:00 बजे दारुलसफा विधायक निवास कामनहाल लखनऊ में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे।
अतः आपसे मीडिया बंधुओं से अनुरोध है कि संबंधित मीडिया के साथी समय से पहुंचकर उक्त कार्यक्रम एवं प्रेस वार्ता को कवरेज कराने की कृपा करें।