आजमगढ़ : थाना सिधारी पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पूर्व की घटना–दिनांक 09.09.2022 को वादी मुकदमा श्री अतहर पुत्र सलाहुद्दीन साकिन गौरडीह खालसा, थाना- सिधारी, जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि प्रतिवादी 1.ईश्वरचन्द पुत्र शिवप्रसाद 2.शिवप्रसाद पुत्र रामकुसुन निवासी गण ममरखापुर थाना सिधारी आजगमढ़ आदि 08 नफर द्वारा जमीन बैनामा के नाम पर आपस मे साजिश करके वादी को क्षति पहुँचाने के नियत से प्रार्थी को धोखा देकर 78 लाख रुपये हड़प लिया गया तथा आवेदक के भाई अशरफ द्वारा बैनामे करने हेतु कहने पर जबरदस्ती गाड़ी मे बैठाकर अपहरण किया गया, के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 334/22 धारा 419/420/406/504/506/364 भादवि बनाम 1.ईश्वरचन्द पुत्र शिवप्रसाद आदि 08 नफर के पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही थी ।

गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 02.11.2022 को व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त शिवप्रसाद तिवारी पुत्र रामकिसुन तिवारी उम्र करीब 57 वर्ष सा0 ममरखापुर थाना सिधारी आजमगढ़ को उसके घर ग्राम ममरखापुर से समय 13.20 बजे गिरफ्तार किया गया तथा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 334/22 धारा 419/420/406/504/506/364 भादवि थाना सिधारी
आपराधिक इतिहास
मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शिवप्रसाद तिवारी पुत्र रामकिसुन तिवारी उम्र करीब 57 वर्ष सा0 ममरखापुर थाना सिधारी आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना सिधारी आजमगढ़
2.का0 सतीश सिंह बघेल थाना सिधारी आजमगढ़
3. का0 शैलेन्द्र यादव थाना सिधारी आजमगढ़
4. का0 मनीष कुमार थाना सिधारी आजमगढ़
5.म0कां0 म0का0 प्रिया सिंह थाना सिधारी आजमगढ़