आजमगढ़ : अग्निवीर वायु इनटेक 01/023 की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी करें एसडीएम-अपर जिला मजिस्ट्रेट

प्रेस नोट
आजमगढ़ 02 नवम्बर– अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र ने बताया है कि अग्निवीर वायु इनटेक 01/023 की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी होने तथा आनलाईन रजिस्ट्रेशन की तिथियां की सूचना उपलब्ध कराये जाने के साथ ही साथ भारतीय वायु सेना में पहली बार महिलाओं के लिये भी अग्निवीर वायु हेतु आवेदन मांगे जायेंगे। उपरोक्त के सम्बन्ध में शासन द्वारा अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक पहुँचाने की अपेक्षा की गयी है।
उन्होंने समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। उक्त का प्रचार प्रसार कराते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों को पत्र के साथ संलग्न कर अपनी संस्तुति सहित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय आजमगढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-02.11.2022——–

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot