वाया धनबाद होकर नई दिल्ली-हावड़ा डुप्लीकेट राजधानी हर रोज, टिकट रद कराने पर डूब जाएंगे आधे पैसे

धनबाद। धनबाद के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। 51 दिनों बाद मंगलवार से हावड़ा से नई दिल्ली के बीच एसी स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसे बतौर डुप्लीकेट राजधानी एक्सप्रेस चलाया जाएगा। हावड़ा से खुलकर पहला पड़ाव आसनसोल होगा। इसके बाद गाड़ी धनबाद में रुकेगी। फिर गया, पीडीडीयू, प्रयागराज और कानपुर में रुकेगी। इस ट्रेन में सात दिन पहले ही बुकिंग करा सकेंगे। सफर रद करना है तो ट्रेन खुलने के 24 घंटे पहले ऑनलाइन टिकट रद कराने की अनुमति मिलेगी। टिकट रद कराने पर आधे पैसे डूब जाएंगे। यानी अगर टिकट 2500 रुपये है तो 50 फीसद रकम काट ली जाएगी। यात्रियों को डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद एक-एक कर अंदर जाने की अनुमति मिलेगी।

  • जरूरी जानकारी 
  • कंफर्म ई-टिकट पर ही स्टेशन के अंदर प्रवेश की अनुमति
  • थर्मल स्क्रीनिंग जरूरी, स्वस्थ व्यक्ति ही कर सकेंगे सफर
  • प्रवेश व निकास द्वार के साथ ट्रेन में भी सैनिटाइज होंगे यात्रियों के हाथ
  • टिकट सिर्फ ऑनलाइन बुक होंगे, सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलेगा
  • बीच रास्ते में टिकट चेकिंग स्टाफ टिकट बुक नहीं कर सकेंगे
  • करंट बुकिंग, तत्काल और प्रीमियम तत्काल की बुकिंग नहीं होगी
  • टाइम टेबल

02301 हावड़ा-नई दिल्ली एसी स्पेशल 

हावड़ा – शाम 4.50 बजे

धनबाद – शाम 7.55 बजे

नई दिल्ली – सुबह 10 बजे

02302 नई दिल्ली-हावड़ा एसी स्पेशल 

नई दिल्ली – शाम 4.55 बजे

धनबाद – सुबह 6.35

हावड़ा  – सुबह 9.55 बजे

पुराना बाजार होकर न आएं यात्री, एक छोर से ही मिलेगा प्रवेश

ट्रेन से सफर के लिए धनबाद रेलवे स्टेशन जाने की तैयारी में हैं, तो मेन गेट से मत जाइएगा। क्योंकि इस गेट से प्रवेश की अनुमति नहीं है। पुराना बाजार के दक्षिणी छोर से ही स्टेशन पर जाया जा सकता है। रेलवे सिर्फ एक छोर से ही प्रवेश की अनुमति देगी। सुरक्षा बंदोबस्त के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

यात्री ट्रेन के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही स्टेशन आएं। एहतियात के तौर पर दक्षिणी छोर से प्रवेश को बंद रखा जाएगा।

– अखिलेश कुमार पांडेय, सीनियर डीसीएम

कंफर्म टिकट होगा पास 

लॉकडाउन के साये में करीब 51 दिनों बाद रेलवे ने ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मंगलवार से ट्रेन मूवमेंट भी होगा। ऐसे में ट्रेन से उतरकर अपने गंतव्य जाने के लिए यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे बोर्ड की गाइडलाइन है कि कंफर्म टिकट दिखाकर ही यात्री आवागमन कर सकते हैं। इस मामले में एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि इस संबंध में फिलहाल कोई दिशा निर्देश नहीं हैं। जो भी यात्री आएंगे वे ई-पास लेकर अपने घर तक यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करना जरूरी है। साइबर कैफे व ऑटो रिक्शा चलाए जाने के मामले में एसडीएम ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन जैसे होगी, वैसे नियम बनाए जाएंगे।