1. पूर्व की घटना–
दिनांक 01.11.2022 को प्राप्त प्रार्थना पत्र में जेठ द्वारा वादनी के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया तथा गाली गुप्ता देते हेतु जान मारने की धमकी दी गयी तथा आवेदिका द्वारा अपने पति से कहने पर आवेदिका के पति व जेठानी तथा सास द्वारा भी मारना पिटना तथा बचाने आये आवेदिका के ससूर को भी प्रतिवादी द्वारा मारना पिटना व आवेदिका के ससूर का कपड़ा फाड़ के सम्बन्ध में दाखिल किया कि दाकिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 335/22 धारा- 376,323,504,506,427 भा0द0वि0 पंजीकृत होकर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है जिसके क्रम में –
2. गिरफ्तारी का विवरण– दिनांक- नि0अ0 राकेश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल के प्राप्त सूचना के आधार पर अभियोग उपरोक्त में नामजद वांछित अभियुक्त दुर्गेश यादव पुत्र सत्यानन्द सिहं सा0 बनवारी मोड़ सठियाँव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ के उसके दुकान बनवारी मोड़ सठियांव से बाद होने तस्दीक अभियुक्त को समय 11.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। नियमानुशार थाना हाजा लाकर दाखिला कराया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः- दुर्गेश यादव पुत्र सत्यानन्द सिहं सा0 बनवारी मोड़ सठियाँव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 335/202 धारा 376,323,504,506,427 भा0द0वि0 थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
2.मु0अ0सं0 335/2022 धारा 376,323,504,506,427 भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.नि0अ0 राकेश कुमार सिंह, का0 मनीष यादव, का0 मुकेश चौधरी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़