थाना- जहानागंज
मारपीट में वांछित एक गिरफ्तार
पूर्व की घटना- दिनांक 06.11.22 को वादिनी मुकदमा राजकुमारी दूबे पत्नी कपिल दूबे ग्राम धर्मनपूर थाना जहानागंज आजमगढ़ थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि दिनाक 5/11/22 को हमारे पड़ोसी से जमीनी विवाद को लेकर मेरे बेटे आशुतोष दूबे को सुनिल दूबे पुत्र वशिष्ठ व उनकी माँ हन्सरावती दूबे उनकी पत्नी रेनू दूबे और उनकी बहन स्नेहा दूबे ने मिलकर लाढी डण्डे मारे पीटे जिससे मे बेटे का सर फट गया और मोके पर बेहोश हो गया और गाली गलौज देते हुए जान से मारने कि धमकी दे रहे थे । प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0स0 443/22 धारा 323/504/506/308 भादवि थाना जहानागंज आजमगढ़ पंजीकृत होकर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
गिरफ्तारी का विवरणः
दिनांक- 07.11.2022 को उ0नि0 विकास चन्द पाण्डेय मय हमराही द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित अभियुक्त. 1. सुनील दूबे पुत्र स्व0 वशिष्ठ निवासी धर्मनपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ को पीआरवी द्वारा थाने पर लाकर सूपूर्द किया गया उ0नि0 मय हमराह नियमानुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त समय करीब 13.45 बजे लिया गया । गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0 443/22 धारा 323/504/506/308 भादवि थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त- सुनील दूबे पुत्र स्व0 वशिष्ठ निवासी धरमनपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1- उ0नि0 विकास चन्द पाण्डेय मय हमराह जहानागंज आजमगढ़