वाराणसी। सर्दियां शुरू होते ही अब मौसम की मार विमानों की आवाजाही पर पड़ने लगी है. कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार की सुबह वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के हवाई क्षेत्र में दिखा। यहां दिल्ली से पहुंचे विमान को लैंडिंग के पहले हवा में एक घंटा तक चक्कर काटना पड़ा. इस दौरान विमान यात्रियों की सांसें अटकी रहीं. खराब मौसम के कारण एटीसी से उसे लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. विमान में 70 यात्री सवार थे.
स्पाइसजेट के विमान (संख्या एसजी 2950) ने 70 यात्रियों को लेकर दिल्ली से सुबह 6.05 बजे उड़ान भरी और वाराणसी हवाई क्षेत्र में सुबह 7.40 बजे पहुंचा. एयरपोर्ट पर दृश्यता (विजिबिलिटी) कम होने से एटीसी ने विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी. तब विमान हवा में चक्कर काटता रहा. दृश्यता सामान्य होने पर विमान सुबह 8.44 बजे उतारा गया. तब यात्रियों ने राहत की सांस ली. इसी विमान ने 70 यात्रियों को लेकर सुबह 9.10 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों विमानों के उतरने और उड़ान भरने के लिए 1500 मीटर दृश्यता होनी चाहिए. सुबह मौसम खराब होने की वजह से दृश्यता 1300 मीटर थी. इस कारण विमान को उतारने की अनुमति नहीं दी गई. एयरपोर्ट की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि पुराने इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को पांच माह पहले विस्थापित कर दिया गया है. प्रणाली का अपग्रेडेशन पूरा हो गया है. डीजीसीए की अनुमति के बाद इस सुविधा की शुरुआत हो जाएगी. तब एयरपोर्ट पर 900 मीटर की दृश्यता में भी विमानों के उतरने और उड़ान भरने में आसानी होगी.