आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय तहसीलदार पांडेय जी पुण्यतिथि पुष्प अर्पित कर मनाई गई
प्रेस विज्ञप्ति
समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद -आजमगढ़ पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय तहसीलदार पांडेय जी पुण्यतिथि पुष्प अर्पित कर मनाई गई व पार्टी की मासिक बैठक की गई। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि तहसीलदार पांडेय जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी और संघर्षशील, कर्मठ व ईमानदार पार्टी के प्रति हमेशा समर्पित रहते थे और वह हमेशा समाजवाद के अलख जगाने के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया और स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम करते थे उनके संघर्ष और विचारों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, डॉक्टर रामदुलार राजभर ,विधायक बेचई सरोज,अखिलेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख- मुखराम यादव, हरिश्चंद्रचंद यादव, डॉ. हरिराम सिंह यादव, सोमनाथ यादव, शिव सागर यादव, वीरेंद्र यादव, रामू राजभर, विवेक सिंह, राजेश गिरी, वीरेंद्र यादव, अजीत कुमार राव, संतोष कुमार गौतम, द्रोपदी पांडेय, आशीर्वाद यादव,पप्पू यादव, किशोर यादव, अनुराग यादव,निशांत राय उर्फ टीपू, दुर्गेश यादव, परवेज खान, अलीम अहमद, जोरार खान, मेराज अहमद, शिवम सिंह, कार्यक्रम के आयोजक स्व.तहसीलदार पाण्डेय जी के सुपुत्र अनिल पाण्डेय उर्फ कक्कू ने किया और कार्यक्रम का संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया।
भवदीय-
(हवलदार यादव)
निवर्तमान जिला अध्यक्ष- समाजवादी पार्टी, आजमगढ़