भदोही : यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा है “यातायात जागरूकता कार्यक्रम”
प्रेस नोट
जनपद भदोही
🚓यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2022🚓
◆यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा है “यातायात जागरूकता कार्यक्रम”
◆सड़क के किनारे गलत दिशा में खड़े वाहनों, ओवर स्पीड व नो पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु किया जा रहा जागरूक
◆सभी से वाहन चलाते समय सीटबेल्ट व हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने लिए की गई अपील
◆सार्वजनिक स्थानों पर यातायात नियमों की जानकारी के सम्बंध में लगाया गया यातायात जागरूकता बोर्ड
◆साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में दौरान चेकिंग नियमों का पालन न करने पर कुल-984 वाहनों का किया गया चालान
यातायात माह नवम्बर-2022 के दौरान यातायात जागरूकता हेतु चलाए जा रहे विशेष के तहत यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
यातायात जागरूकता हेतु आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 10.11.2022 को यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन्न तिराहों, चौराहों व हाईवे पर काली फिल्म, रॉन्ग साइड, ओवर स्पीड,नो पार्किंग ,गलत दिशा में खड़े वाहनों के विरुद्ध संपूर्ण जनपद में विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नियमों के शत-प्रतिशत पालन हेतु जागरूक किया गया। यातायात नियमों की जानकारी विषयक जारी हैंडव्हील पम्पलेट को वितरित किया गया। जनपद के सार्वजनिक स्थानों पर यातायात जागरूकता सम्बंधित बोर्ड लगाकर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने, वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया। सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें। हेलमेट एक जीवन रक्षक उपकरण है हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग से दुर्घटना के समय आपके जीवन सुरक्षित रखने की 70% संभावनाएं विद्यमान रहती हैं।
“अपने अमूल्य जीवन को दुर्घटना में नष्ट होने से बचाएं” “आपका जीवन अमूल्य है इसे व्यर्थ सड़कों पर न गवाएं”।
यातायात जागरूकता के साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने पर प्रवर्तन की कार्यवा ही के दौरान वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल-984 वाहनों का चालान किया गया।