PM मोदी का देश के नाम संबोधन बोले- एक वायरस ने देश को किया तहस नहस

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश को 4 महीने हो गए महामारी से लड़ते हुए। देश में कई परिवारों ने अपने खोएं है मैं सभी के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। एक वायरस ने देश को किया तहस नहस। हमने ऐसा संकट न देखा है ना सुना है।

देशभर में लगे लॉकडाउन की मियाद 17 मई को खत्म हो रही है। इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की थी। बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन की कैसी व्यवस्था चाहते हैं, उसका डीटेल 15 मई तक देने को कहा था। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि था कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आगे की रणनीति पर काम करना होगा।

इन राज्यों ने की थी लॉकडाउन बढ़ाने की मांग
पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी।  बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लॉकडाउन बढ़ाने का समर्थन किया था। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार चली गई है और 2293 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।