मऊ। माध्यमिक विद्यालयों की प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आ रही मेरठ की टीम की कबड्डी खिलाड़ी खुशी तालियान (16 वर्ष) की ट्रेन में शुक्रवार को मौत हो गयी। खुशी का निधन हृदय गति रुकने से होना बताया जा रहा है.
प्रतियोगिता में भाग लेने आ रही मेरठ की टीम वहीं से खुशी तालियान का शव लेकर वापस लौट गई. खुशी तालियान मेरठ जिले के सरधना के छोर गांव की निवासी थी. वह सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में 12वीं की होनहार छात्रा थी.

वह महज 16 साल की अवस्था में मेरठ मंडल में कबड्डी खेल में 12 सिल्वर व 15 पदक जीत चुकी थी. जैसे ही यह खबर शुक्रवार को मेजबान खेल गांव नेहरू इंटर कॉलेज रतनपुरा पर पहुंची मातम छा गया. मौत की घटना से सभी लोग सन्न रह गए. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश सिंह ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया.