आजमगढ़ 12 नवम्बर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता संबंधी जनपदीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी में जनपद में रु0 843.84 करोड़ की लागत से कुल 111 निर्माणाधीन महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए पूरी धनराशि जारी की जा चुकी है, यदि एक हफ्ते के अंदर कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जारी धनराशि के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग आजमगढ़ के अंतर्गत कंधरापुर में बैरक एवं विवेचना कक्ष, जीयनपुर में बैरक एवं विवेचना कक्ष, रौनापार में बैरक एवं विवेचना कक्ष, अतरौलिया, महाराजगंज, अहिरौला में बैरक एवं विवेचना कक्ष तथा 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के लिए जारी की गई धनराशि के सापेक्ष निर्माण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था कारण स्पष्ट करें कि लक्ष्य के सापेक्ष निर्माण कार्य क्यों नहीं पूरा किया गया। उन्होंने निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग आजमगढ़ के अंतर्गत जहानागंज, मुबारकपुर, मेहनाजपुर, निजामाबाद, पवई, दीदारगंज, सरायमीर, कोतवाली आजमगढ़, सिधारी, रानी की सराय में विभिन्न क्षमता के बैरक एवं विवेचना कक्ष तथा निर्माण खंड 5 के द्वारा कराए जा रहे महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ एवं अटल आवासीय विद्यालय गंभीरवन के निर्माण कार्य को जारी की गई धनराशि के सापेक्ष निर्धारित समय के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद निर्माण खंड वाराणसी द्वारा आजमगढ़ में ट्रांजिट हॉस्टल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशलगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाटघाट, विधिक कार्य मानक प्रयोगशाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में पुरुष हॉस्टल हेतु किचन आदि के निर्माण कार्य को तय मानक एवं निर्धारित समय के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, उसे अविलंब हैंड ओवर करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने पैकफेड द्वारा कराये जा रहे राजकीय महिला महाविद्यालय, श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर में पार्किंग, औषधि भंडार, म्यूजियम हाल एवं बाउंड्री वाल का निर्माण, आवासीय तहसील मार्टिनगंज, एडीआर सेंटर तथा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेंहनगर के निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा रानीपुर रजमो में पेयजल योजना (फेज-II), अबारी पेयजल योजना, बकेस पेयजल योजना, ईसापुर पेयजल योजना, चकसिकठी पेयजल योजना, गजहड़ा पेयजल योजना, खुदादादपुर पेयजल योजना, हसनपुर पेयजल योजना, फतनपुर पेयजल योजना, पवई लाडपुर पेयजल योजना, सेरवा पेयजल योजना, अवडीहा इब्राहिमपुर पेयजल योजना, छाऊ पेयजल योजना, करौली खुर्द पेयजल योजना, सुराई पेयजल योजना, नियाउज पेयजल योजना, बरहतिल पेयजल योजना, जगदीशपुर पेयजल योजना, जयराजपुर पेयजल योजना, अराजी देवारा करखिया पेयजल योजना, महुआपार पेयजल योजना, चौकी गंजोर पेयजल योजना, सूरहन, बासौधा, बरदह, अल्लीपुर, सराय मोहन, चकिया हुसैनाबाद तथा जमुड़ी पेयजल योजना में कराए जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जेई की जिम्मेदारी तय करते हुए लक्ष्य निर्धारित किया जाए।
जिलाधिकारी ने उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम लि0 इकाई आजमगढ़ द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़सरा खालसा, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज फूलपुर तथा यूपी सिडको द्वारा ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, संभागीय परिवहन कार्यालय एवं सारथी हाल, औषधि प्रयोगशाला, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के आवासीय भवन के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय में जारी की धनराशि के सापेक्ष पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सेतु निगम द्वारा घाघरा नदी (गोला घाट) एवं सिकंदरपुर घाट (तमसा नदी) पर सेतु निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इसी के साथ ही यूपीपीसीएल, उ0प्र0 राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 आजमगढ़, सी एंड डीएस, पीसीसीडी, उ0प्र0 सरकारी विद्यापन एवं शीतगृह संघ लिमिटेड द्वारा गौ संरक्षण केंद्र, ग्राम मकरहा, हेल्थ वैलनेस सेंटर, बृहद गौ संरक्षण केंद्र गदनपुर, मुबारकपुर में महिला थाना का निर्माण, बुढ़नपुर में पंचायत भवन, जहानागंज मे पंचायत भवन का निर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज खुर्रमपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिकठी, शाह मोहम्मदपुर, राजकीय इंटर कॉलेज धरनीपुर, राजकीय इंटर कॉलेज खुजीपारी, राजकीय इंटर कॉलेज जमुड़ी, हरिऔध कला केंद्र, जनपद न्यायालय में आवास, कवर्ड नाला निर्माण, मार्टिनगंज में फायर स्टेशन, डॉ0 अंबेडकर भवन एवं पुस्तकालय, पुलिस लाइन में बैरक निर्माण आदि कार्यों को जारी की गई धनराशि के सापेक्ष निर्धारित समय में पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद इलाहाबाद, जौनपुर, आजमगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, आजमगढ़ में बुढ़नपुर-दीदारगंज- मेहनाजपुर-औड़ीहार मार्ग का चौड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य, शाहगढ़-मुबारकपुर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, ताड़ी चिरैयाकोट नहर की पटरी के अवशेष भाग का निर्माण कार्य, बिंद्रा बाजार चिरैयाकोट बेल्थरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा निर्माण खंड 2 द्वारा रानी की सराय, निजामाबाद मार्ग, संजरपुर, मोहनपुर मार्ग तथा महुला गढ़वल बंधा पर पहुंच मार्ग एवं अतिरिक्त पहुंच मार्गों की गहन समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि कार्यों को गुणवत्तायुक्त, मानक के अनुरूप एवं निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, डिप्टी सीएमओ, डीईएसटीओ, बीएसए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पीडब्ल्यूडी तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।