विमान यात्रा के दौरान अब फेस मास्क लगाना अनिवार्य नहीं

बड़ी खबर

विमान यात्रा के दौरान अब फेस मास्क लगाना अनिवार्य नहीं….. न लगेगा जुर्माना …
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिया आदेश
कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगा सकते हैं यात्री…….

गौरतलब है की कोरोना महामारी से बचाव के लिए विमान यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान जरूरी था फेस मास्क पहनना ……. ऐसा नहीं करने पर यात्रियों को जुर्माना भी देना पड़ सकता था……नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अब इसमें छूट दी है छूट……

देशभर में कोरोना महामारी का कहर कम होने के चलते उड्डयन मंत्रालय ने फैसला किया है कि अब विमान में यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए फेस मास्क पहनना नही होगा अनिवार्य……

हवाई यात्रा के दौरान मास्क या फेस कवर के अनिवार्य उपयोग की आवश्यकता के संबंध में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के परामर्श से की गई है समीक्षा ……

उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को कहा कि फेस मास्क के बारे में फ्लाइट के अंदर की जाने वाली घोषणा में जुर्माना या दंडात्मक कार्रवाई की नहीं होनी चाहिए बात……

घोषणा में यात्रियों को यह बताया जा सकता है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए उन्हें फेस मास्क या कवर का करना चाहिए इस्तेमाल ……..

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot