बरेली रेलवे जंक्शन पर डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान फौजी को टीटीई ने धक्का दे दिया।
इस दौरान फौजी ट्रैन के नीचे आ गया और उसके दोनों पैर कट गए। घायल फौजी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया,
वहीं चलती ट्रेन से टीटीई के धक्का देने के बाद फौजियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान ट्रेन काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही। हंगामे की सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।