आजमगढ़:नगर पालिकाओं के चुनाव की तैयारी के संबंध में बैठक को संबोधित करते हुए नि. जिला अध्यक्ष हवलदार यादव

प्रेस विज्ञप्ति
जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आगामी नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के चुनाव की तैयारी के संबंध में बैठक को संबोधित करते हुए नि. जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने बताया कि चुनाव संबंधी तैयारी पूरी कर ली जाए कभी भी चुनाव आयोग तारीख की घोषणा कर सकता है। सभी वार्डो व नगर पंचायतों,नगर पालिकाओं में चुनाव लड़ने वाले को प्रारूप के अनुसार आवेदन करना होगा। नगर पालिका, नगर पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के चुनाव के लिए कमेटी बन गई है। कमेटी में विधायकों के साथ-साथ विधायक,पूर्व विधायक और विधान सभा के अध्यक्ष रहेंगे चुनाव में प्रत्याशियों को जिताने के लिए संगठन व विधानसभा के अध्यक्ष मिलकर संचालन करेंगे

भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों के कारण जनता पीड़ित व परेशान है नगर व बाजारों में प्रदेश सरकार नगर और नगर पालिका व नगर पंचायत में कोई काम नहीं किया है सड़कें क्षतिग्रस्त है पैसे के अभाव में कोई काम नहीं हो रहा है ऐसे परिस्थितियों में जनता अखिलेश यादव की सरकार के कार्यों को देखते हुए समाजवादी पार्टी को जिताना चाहती है। बैठक में मुबारकपुर के विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि थानों व तहसीलों को भारतीय जनता पार्टी के नेता चला रहे हैं पिछड़े व दलित,अल्पसंख्यक के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अराजकता के कारण डरे हुए हैं।जनता काफी परेशान है।जिला अध्यक्ष ने कहा कि 5- दिसंबर को जन समस्याओं को लेकर थानों व तहसीलों का घेराव किया जाएगा।बैठक में विजय यादव, हरि प्रसाद दुबे,बेचई सरोज, कमला प्रसाद यादव, कमला कांत राजभर, नंदकिशोर यादव, राकेश कुमार यादव उर्फ गुड्डू, हरिश्चंद्र यादव, डॉ हरिराम सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, शिव सागर यादव, राम आसरे चौहान, वसीमुद्दीन अहमद, विवेक सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, अजीत कुमार राव, रामानुज सिंह आदि लोग उपस्थित थे।