जौनपुर: खुटहन ब्लाक प्रमुख सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

,

 

जौनपुर। खुटहन ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय और जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह पर ब्लाक मुख्यालय पर तैनात मनरेगा अकाउंटेंट ने मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी और सरकारी काम में बांधा पहुचाने का आरोप लगाते हुए थाने में मंगलवार को तहरीर दिया था। आरोप के आधार पर गुरुवार की देर शाम पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

क्षेत्र में इस मामले की खूब चर्चा हो रही है।

मनरेगा अकाउंटेंट ने थाने में पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोप लगाया था कि मंगलवार को खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में ब्लाक प्रमुख उन्हें अपने कक्ष में बुलवाकर हाथापाई पर उतर अपशब्द कहे। वहां पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य ने भी उन्हें अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। उधर तीनों आरोपितों का कहना था कि कई प्रधानों ने मनरेगा में अवैध धन उगाही की शिकायत किया था। जिसको लेकर उन्हें पूछताछ को बुलाया गया था। सभी आरोप बेबुनियाद, गलत और राजनीतिक है।