UP : सांसद के करीबी की कोटे के विवाद में गोली मार कर हत्या, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

बदायूं। जिले में आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के करीबी की कोटे के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद हत्यारे उसका शव जंगल में ही छोड़कर भाग गए. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक का शव जंगल में खून से लथपथ अवस्था में मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या की वजह सहित आरोपितों की तलाश शुरू कर दी हैं.
शनिवार सुबह करीब आठ बजे कोटे के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गिधौल और मर्रई गांव के बीच जंगल में खून से लथपथ लाश मिली. गिधौल निवासी प्रदीप कश्यप सुबह कार से कहीं जा रहा था, इसी बीच जंगल में हमलावरों ने वारदात को अंजाम दे दिया. कार के पास लाश देखकर गांव के लोग पहुंच गए. एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. ग्रामीणों के अनुसार प्रदीप प्राइवेट विद्युत लाइन खिंचवाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि वह आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप का करीबी था. हत्या के पीछे गांव में कोटे का चल रहा विवाद बताया जा रहा है.मृतक के स्वजन का कहना है कि चार दिन पहले कोटे को लेकर विवाद होने पर थाने पर प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया था कि जान से मारने की धमकी मिल रही है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस लापरवाही के चलते उसकी हत्या हो गई. एसएसपी डा. ओपी सिंह ने बताया कि कोटे को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. स्वजन की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.