आजमगढ़ : डीएम की अध्यक्षता में कृषि सेक्टर के अंतर्गत कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध, गन्ना विकास एवं भूमि संरक्षण की समीक्षा की गई
प्रेस नोट
आजमगढ़ 20 नवंबर– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि सेक्टर के अंतर्गत कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध, गन्ना विकास एवं भूमि संरक्षण की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग से संबंधित एफपीओ की समीक्षा करते हुए कहा कि एफपीओ की संख्या में तेजी से वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि एफपीओ की संख्या में कैसे वृद्धि हो, उनके मेंबर्स कैसे बढ़े तथा कैसे उन्हें लाभान्वित कर उनकी आय में वृद्धि की जाए, इसका एक विस्तृत एक्शन प्लान तैयार किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के सबसे पुराने एफपीओ एवं एक साल से अधिक पुराने जितने भी एफपीओ हैं, उनका सालाना टर्नओवर, उनके मेंबर्स की संख्या एवं बैलेंस शीट चेक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एफपीओ को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए बैंकों से टाइअप कराना भी सुनिश्चित करें।
सोलर पंप की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत अविलंब किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सोलर पंप लगाने के लिए की गई बोरिंग का शत-प्रतिशत सत्यापन कर किसानों को अनुदान की अनुमन्य धनराशि उपलब्ध करा दी करा दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान सम्मान निधि पाने वाले ऐसे किसानों को जिनको इस साल से किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिला है, उसका कारण स्पष्ट करें तथा छूटे हुए पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत नष्ट हुई फसलों का सर्वे कर किसानों को फसलों के हुए नुकसान का भुगतान तेजी से कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए।
खरीफ एवं रबी 2022-23 की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को समय से बीज व उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गेहूं, मटर, चना एवं सरसों आदि के बीजों का लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत किसानों में वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को उच्च क्वालिटी के आयल सीड उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी कीमत पर डाई व यूरिया की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मत्स्य पालकों को खेत तालाब योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन के अंदर जनपद के अच्छे मत्स्य पालकों की समस्याएं, मछली आपूर्ति की समस्याएं एवं मछुआ समुदाय के लोगों की अन्य समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फूल उत्पादक किसानों को अच्छी मार्केट उपलब्ध कराई जाए तथा व्यापारियों से संबंध बनाकर आसपास के जिलों में बड़े मंदिरों पर फूलों की आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि बनारस से अयोध्या के व्यापारियों से फूल उत्पादक किसानों का टाइअप कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को चिन्हित कर फूल, फल, मछली, मुर्गी एवं जानवर आदि की इंटीग्रेटेड खेती कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि सब्जी, फल, फूल, मछली, मुर्गी, जानवर आदि के कम से कम 15 से 20 प्रोग्रेसिव किसानों को एक्सपोर्ट के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि अन्य छोटे किसान भी आ गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए गोवंश, बकरी, मुर्गी एवं अन्य पशुओं के पालन के व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करें।
उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर किसानों को अच्छी नस्ल के बीज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को ड्रिप सिंचाई के लिए प्रोत्साहित करें तथा गन्ने के साथ ही इंटरक्रॉपिंग में भी किसानों को सहयोग दिया जाए। उन्होंने कहा कि गन्ने के साथ सरसों, मटर, मक्के की खेती के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि कम एरिया में भी अच्छी आय किसान कर सकें।
बैठक में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
————जि0सू0का0आजमगढ़-20-11-2022———-