आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गौरी का पुरा रोड के किनारे कुए में कई टुकड़ों में मिली युवती के शव शिनाख्त पुलिस ने आराधना के रूप में की। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, बांका व कटी सिर बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपित प्रिंस यादव से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गांव इसहाकपुर के केदार प्रजापति की लड़की आराधना से करीब दो साल से प्रिंस यादव का प्रेम संबंध था। प्रिस यादव का आराधना के घर पर आना जाना शुरू हो गया आराधना नें शादी का वादा किया था इस बात को दोनों के घर वाले जानते थे। इसी बीच फरवरी 2022 मे आराधना की शादी किसी अन्य से सम्पन्न हो गयी। उस समय प्रिंस यादव शारजांह मे मेकैनिक की नौकरी कर रहा था। शादी की जानकारी होने पर प्रिंस यादव वापस अपने घर आ गया।
रास्ते से हटा दो नहीं तो करेगी परेशान
प्रिंस के माता पिता नें कहा कि आराधना से जाकर बात कर लो अगर वह साथ में रहने को मान जाती है तो ठीक है नहीं तो उसे रास्ते से ही हटा दो नही तो जिन्दगी भर हमे और तुम्हे परेशान करेगी। आराधना से बात करने पर उसने इनकार कर दिया इस बात को प्रिंस यादव ने अपनें माता पिता से बताया तब माता पिता नें कहा कि उसे किसी तरह से अपने रास्ते से हटा दो। इस पर योजना के तहत पास- पड़ोस वालों को जयपुर जाने की बात बताकर प्रिंस यादव 29 अक्टूबर को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर आया और दो दिन वहाँ रुका रहा ताकी गाँव के लोगो को यह यकीन हो जाये कि प्रिंस जयपुर चला गया है।
मामा-मम्मी व उनके बेटे- बहू को भी किया शामिल
फिर वहाँ से अपने मामा रामा यादव निवासी असरफपुर थाना कप्तानगंज के घर आया और अपने मामा के लड़के सर्वेश यादव व बहू सुमन पत्नी बृजेश यादव से उपरोक्त बात बताई तो सर्वेश यादव व सुमन ने भी आराधना को रास्ते से हटाने की बात कही। पूछताछ मे प्रिंस ने बताया कि सुमन से भी शारीरिक सम्बन्ध काफी समय से थे जिस कारण सुमन भी आराधना से ईष्या रखने लगी थी और आराधना को मारने के लिये तैयार हो गई। प्रिंस ने वहीं पर अपने माता पिता को भी बुलवा लिया और सबने मिलकर हत्या की योजना बनाई।
गन्ने के खेत में पहले गला दबा कर की हत्या
योजना के तहत प्रिंस यादव व उसके मामा का लड़का सर्वेश नारियल काटने वाला बाँका तथा एक पालीथीन मोटरसाईकिल की डिग्गी में रख लिया। घटना मे जिस मोटर साइकिल का प्रयोग किया गया है। वह सुमन के पिता ने शादी मे सर्वेश के परिवार को दी थी।10 नवंबर को प्रिंस यादव व सर्वेश यादव ने मोटरसाईकिल से इसहाकपुर पुलिया पर पहुचकर मोबाइल से बात करके आराधना को गाँव से बाहर बुलाया और दोनों लोग भैरोनाथ मंदिर घूमनें के बहाने आराधना को लेकर निजामपुर एक रेस्टोरेण्ट में ले गये और वहाँ खाना पीना खाया। आराधना को सर्वेश के घर घूमने कि लिए मनाकर ले जाते समय ग्राम जजऊपुर के पास एक गन्ने के खेत के पास मोटरसाईकिल रोककर अभियुक्त प्रिंस यादव तथा सर्वेश ने आराधना को खींचकर गन्ने के खेत में ले जाकर गला दबा कर हत्या कर दिया।
 
खून लगे कपड़ों को जला कर फेंका
 
फिर एक लकड़ी का ठीहा लेकर उस पर आराधना का दोनों हाँथ तथा दोनो पैर व गर्दन नारियल काटनें वाले बाँका से काट दिया तथा सिर व लकड़ी के ठीहा को वही बगल में तालाब में फेंक दिया धड़-पैर व हाँथ को पालीथीन में भरकर व पैंण्ट, बाँका को मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखकर धड पैर व हाँथ को ग्राम पश्चिमपट्टी के बाहर पक्की सड़क के पास एक कुएं में डाल दिया था। हत्या में प्रयुक्त बाँका व जींस पैण्ट कुँये के पास ही गन्नें के खेत में फेंक दिया था तथा अपनें कपड़े जिसमें खून लगा था उसे जलाकर नहर में फेंक दिया था ।
 
अपने मामा और बहन घर में रहा छिपा
घटना के बाद अभियुक्त और सर्वेश घर गये जहा अपनें मामा रामा यादव तथा मामी शीला यादव से घटना के बारे में बताया तो मामा व मामी नें दोनों को दो दिन तक अपनें घर में छिपाये रखा फिर दोनों वहाँ से ग्राम तोंवा मामी कमलावती पत्नी संतराज के घर गये और उनसे भी घटना के बारे में बताया और वहाँ से दोनों भागकर अपनें घर कठहीं आये और सारी बात माता पिता व बहन मन्जू यादव से भी बताया और रात भर छिपे रहे। एक दिन अपने घर में रहने बाद सर्वेश प्रिंस के घर से चला गया।
निशानदेही पर मिला कटा हुआ सिर
 
आरोपित की निशानदेही पर घटनास्थल तालाब से आराधना का कटा हुआ सिर व एक लकडी का बोटा, गन्नें के खेत के पास एक मास्क बरामद करने के दौरान अभियुक्त द्वारा पूर्व में फेके गये 315 बोर के तमन्चे को उठाकर पुलिस टीम पर अन्धाधुंध फायर किया गया जवाबी कार्यवाही मे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे अभियुक्त प्रिंस यादव घायल हो गया जिसको समय करीब 14.32 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। चिकित्सकीय उपचार हेतु सदर अस्पताल भेजा गया।
 
शादी से इंकार पर की थी निर्मम हत्या
प्रिंस यादव शारजांह मे पानी की जहाज पर मशीन मरम्मत व काटने के कार्याे का जानकर था। मृतका से अभियुक्त का काफी पुराना सम्बन्ध था। अराधना के शादी का वादा करके दूसरे व्यक्ति से शादी कर लेने से नाराज था शादी के बाद भी मृतका पर साथ रहने के लिये लगातार दबाव बना रहा था मृतका के मना करने पर योजनाबद्ध तरीके से निर्मम हत्या करके शव की शिनाख्त न होने पाये इसके लिये मृतका के शव को कई टुकडो मे काटकर में फेक दिया।