RAMPUR, गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल की मांग को लेकर किसान यूनियन ने विकास भवन में प्रदर्शन कर सोंपा ज्ञापन

गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करें सरकार उस्मान
किसान यूनियन ने विकास भवन में प्रदर्शन कर सोंपा ज्ञापन
राष्ट्रीय आह्वान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विकास भवन परिसर में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल को सौंपा इससे पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और केंद्र तथा राज्य सरकार है किसान हितेषी होने का झूठा दावा कर रहे हैं वही असलियत यह है कि उत्तर प्रदेश में नया पेराई सत्र शुरू कर दिया गया और गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया कैसी विडंबना है कि किसान अपना गन्ना चीनी मिलों को दे रहा है लेकिन उसको यह नहीं मालूम कि उसका गन्ना किस मूल्य पर जा रहा है सरकार की यह नीति किसान विरोधी रवैया दर्शा रही है गन्ना मूल्य 450 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया जाए उन्होंने आगे कहा रवि फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है और फास्फेटिक उर्वरक किसी भी समिति के पास पर्याप्त मात्रा में नहीं है जिसका फायदा खाद माफिया मनमाने दामों में एनपीके और डीएपी उर्वरक बेचकर उठा रहे हैं उन्होंने उर्वरक की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शाकिर अली अल्वी मुशाहिद हुसैन मोहम्मद याकूब अयूब मलिक टीकाराम कमाल पाशा फुरकान पाशा साहिल पाशा आदि लोग मौजूद रहे