एमएलसी चुनावः 9 दिसंबर तक वोटर बनने के लिए ऐसे करें आवेदन

गोरखपुर। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता बनने के लिए एक और मौका है. बुधवार को मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के साथ मतदाता बनाने का काम फिर शुरू हो गया. 9 दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे. 30 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. एक अक्तूबर 2022 से नए सिरे से तैयार की जा रही मतदाता सूची के लिए निर्वाचन क्षेत्र के सभी 17 जिलों से वोटर बनने के लिए कुल दो लाख 20 हजार 915 आवेदन आए थे. इनमें से 1 लाख 98 हजार 611 आवेदनों को स्वीकृति मिली थी. 3,339 आवेदन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए थे. गोरखपुर में सर्वाधिक 44,260 लोगों ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया था जिसमें से 43,853 आवेदन स्वीकृत हुए थे.
कुल स्वीकृत आवेदनों में से पुरुषों के आवेदनों की संख्या एक लाख 39 हजार 236 है जबकि महिलाओं के आवेदनों की संख्या 72, 234 है. वोटर बनने के लिए सबसे ज्यादा जागरूकता भी गोरखपुर की ही महिलाओं ने दिखाई . यहां 44,260 आवेदनों में से 28,431 पुरुष और 15,422 महिला वोटरों के आवेदन पत्र स्वीकृत हुए हैं. यहां कुल 407 आवेदनपत्र अस्वीकृत किए गए हैं। महराजगंज में 14,179 देवरिया 17,446, कुशीनगर 12,313 गोंडा 6,195, बहराइच 6,849, श्रावस्ती 2,190, बलरामपुर 3,315, अयोध्या 13,182 अंबेडकरनगर 12,200, अमेठी 6,618 सुलतानपुर 12,859, बस्ती 14,570, संतकबीरनगर 6,855, सिद्धार्थनगर 3,663, आजमगढ़ 26,868 मऊ 17,338 कुल 2,20,915 आवेदन हुए जिसमें 1,98,611 स्वीकृत हुए जबकि 3,339 अस्वीकृत होंगेे.गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत पांच मंडल गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, फैजाबाद और देवीपाटन मंडल के 17 जिलों के स्नातक वोटर मतदान कर सकेंगे. एक नवंबर 2022 से तीन साल पूर्व स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले ही मतदाता बन सकेंगे. आवेदन भरकर संबंधित तहसील कार्यालय में जमा करना होगा. सहायक निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य ने बताया कि फार्म भरकर तहसील या जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करना होगा. उसके साथ स्नातक की मार्कशीट, आधार कार्ड की छाया प्रति व फोटो लगानी होगी. 9 दिसंबर तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.