दिल्ली : इश्क में धोखा खाई युवती प्रेमी को ढू़ढ़ते हुए छत्तीसगढ़ से पहुंची देवरिया, जानिये क्या है पूरा मामला
देवरिया। छत्तीसगढ़ की एक युवती रात देवरिया थाने पहुंची. उसने पुलिस को बताया कि चांदकेवारी गांव के अजिमुला का पुत्र मो. इमरान ने उसके साथ कई माह तक दुष्कर्म किया. उसे खोजने यहां आई तो वह नहीं मिला. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इमरान उसे प्रेम में फंसाकर गुजरात भगाकर ले गया. सूरत में उसे रखकर कई माह तक दुष्कर्म किया. इसके बाद उसे छोड़कर दूसरी जगह रहने लगा. सूरत में थाने में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.
आरोपित के छोड़कर भागने पर वह खोजते हुए उसके गांव पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला. लोगों ने समझाकर युवक के स्वजन से युवती को एक हजार रुपये दिलाकर वापस छत्तीसगढ़ भेजने को कहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.वहीं थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ से एक युवती चांदकेवारी के युवक को खोजते हुए आई थी. युवक घर से फरार हो गया. पीड़िता ने सूरत थाने में मुकदमा कराया है. युवक के यहां नहीं मिलने पर वापस चली गई.