झारखंड बता रहा कोरोना से 2 मौतें, केंद्र कह रहा 3 मरे; सरकार ने जताई आपत्ति

रांची।  राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा झारखंड में कोरोना से मरनेवालों की संख्या तीन बताने पर आपत्ति की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा में तीन मरीजों के मरने की बात कही जा रही है, जिसपर ही राज्य सरकार ने आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही इसमेंं सुधार करने की मांग करते हुए मरनेवालों की संख्या दो करने का अनुरोध किया है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डा. नितिन मदन कुलकर्णी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य में दो लोगों की ही कोरोना से मौत हुई है। एक महिला की मृत्यु अन्य कारणों से हुई है तथा उसकी मौत से पहले ही वह संक्रमण मुक्त हो गई थी। 24 घंटे के भीतर दो बार हुई जांच में दोनों में उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

उन्होंने इसी आधार पर केंद्रीय डाटा में दिखाए गए कोरोना से मरनेवालों की संख्या में सुधार कर दो करने का अनुरोध किया है। स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र के साथ बकायदा उस महिला मरीज का बेड टिकट, सीआइएफ तथा लैब रिपोर्ट भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा है। राज्य सरकार झारखंड में जिन दो मौतों को गिन रही है उनमें बोकारो के एक वृद्ध मरीज तथा रांची के हिंदपीढ़ी के एक व्यक्ति की मौत शामिल है।

हिंदपीढ़ी की एक महिला की मौत कार्डियक अरेस्ट होने से हो गई थी तथा मरने से पहले उसकी दोनों रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। वहीं, राज्य सरकार रांची के बरियातू में रहनेवाले पूर्व डीडीसी की मौत को राज्य में हुई मौत को नहीं मान रही है। उनकी मौत गुरुग्राम के अस्पताल में हुई थी। वहीं जांच में में वे पॉजिटव पाए गए थे।