नई दिल्ली। जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ और उनके ब्वॉयफ्रेंड Eban Hyams सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले हॉट कपल में से एक हैं। दोनों सोशल मीडाया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी एक से बढ़कर रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में एबन और कृष्णा ने अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी के मौके पर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ लाइव वीडियो चैट की जिसमें एबन ने कृष्णा से शादी करने से लेकर, उनके अफ्रिका सेटल होने तक के हर सवाल पर जवाब दिया।
वीडियो चैट में एबन ने कहा, ‘हम अपनी मुलाकात की पहली एनिवर्सरी आप सबके साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। इसके साथ ही एबन ने ये भी बताया कि कुछ पेपरवर्क पूरे होने के बाद कृष्णा ऑस्ट्रेलिया चली जाएंगी और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगी। इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइव चैट के दौरान फैंस ने एबन से तरह-तरह के सवाल किए। एक फैन ने पूछ, क्या आप दोनों ने शादी कर ली है? एबन ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘हम जल्दी ही शादी करेंगे.. लेकिन हमने शादी कर ली होती तो हमारे हाथ में अंगूठी होती ना? यानी हमने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन जल्दी ही करेंगे।
इसके बाद एक और फैन ने कृष्णा की हॉटनेटस पर कमेंट किया तो ब्वॉयफ्रेंड एबन ने बड़ा मज़ेदार जवबा दिया। एक फैन ने कमेंट करते कहा, ‘कृष्णा श्रॉफ इस पृथ्वी की सबसे हॉट लड़की हैं’। इस पर एबन ने बिना वक्त ज़ाया किए हुए जवाब दिया, ‘भाई वो मेरी हो चुकी हैं.. शुक्रिया लेकिन अब वो मेरी है’। वहीं कृष्णा ने इस दौरान अपने फैंस को पापा जैकी के घर वापस आने की जानकारी दी। कृष्णा ने बताया कि पापा पिछले हफ्ते ही घर आ गए हैं।