नई दिल्ली। लारा दत्ता ने साल 2000 में भारत की ओर से मिस यूनिवर्स में प्रतिनिधित्व किया था। वह इस खिताब को अपने नाम करने में भी सफल रही थीं। मंगलवार यानी 12 मई को उन्हें यह उपाधि हासिल किए पूरे 20 साल हो गए। इस मौके पर लारा दत्ता ने उस दिन को याद किया, जब वह मिस यूनिवर्स बनी थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं। इसमें प्रतियोगिता के दौरान इवेंट्स की फोटो शामिल है। इसमें सबसे ख़ास वो तस्वीर है, जिसमें उन्होंने क्राउन पहनाया जा रहा है।
लारा दत्ता ने इन फोटोज़ को शेयर करते हुए लिखा, ’20 साल हो गए इस दिन को। 12 मई 2000, निकोसिया, साइप्रस। यूनिवर्स से क्या बेहतरीन तोहफा मिला। मैं फेमिना इंडिया और मिस यूनिवर्स का इस समय के लिए सदा आभारी रहूंगी।’ आपको पहले से पता होगा कि लारा दत्ता भारत की ओर से दूसरी मिस यूनिवर्स बनने वाली प्रतिभागी हैं। उनसे पहले सुमिता सेन ने भी मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था।
मिस यूनिवर्स बनने के बाद लारा दत्ता ने फ़िल्म इंडस्ट्री का रुख किया। वह साल 2003 में आई फ़िल्म अंदाज से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फ़िल्म में काम के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली। हालांकि, पिछले कुछ समय से वह पर्दे से दूर थीं। लेकिन हाल ही में उन्होंने हॉटस्टार की कॉमेडी वेब सीरीज़ ‘हंड्रेड’ के जरिए वापसी की है। यह उनका डिजिटल डेब्यू भी है। इस वेब सीरीज़ में उनके साथ सैराट फेम रिकूं भी शामिल हैं।
शुरु हुआ फेमिना मिस इंडिया का सफ़र
लॉकडाउन की वजह से सब कुछ रुका हुआ है। लेकिन अगर आप भी लारा दत्ता की तरह मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स बनना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशख़बरी है। फेमिना मिस इंडिया 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। उम्मीद की जा रही है कि इस बार के ऑडिशन वर्चुअली यानी ऑनलाइन हो सकते हैं। हाल ही में मिस अफ्रीका भी आयोजन वर्चुअली किए जाने का फैसला किया गया है।