पूर्व की घटना –दिनांक 06.04.2021 को कोविड 19 का पालन करने व मास्क लगाने का अनुरोध किया जा रहा था कि अभियुक्तों द्वारा प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाया गया तथा पुलिसवालों पर पत्थर से जानवेला हमला किया गया, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 107/2021 धारा 143/147/323/307/504/506/427/332/333/353/186/188/153/269 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3 महामारी अधिनियम बनाम 1. शिवम दूबे, 2. प्रवीण कुमार सिंह, 3. मनोज जायसवाल पत्रकार, 4 राजीव तलवार उल्लू टीवी व 150 व्यक्ति अज्ञात दिनांक 06.04.2021 को पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्त राजीव तलवार उपरोक्त वांछित था।
गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक- 09.12.2022 को उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पुलिस आफिस के पास से एक नफर वांछित अभियुक्त राजीव तलवार पुत्र प्रदुम्न नरायन सिंह सा0 राहुल नगर मड्या थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 48 वर्ष को समय 16.50 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण – मु0अ0सं0 107/2021 धारा 143/147/323/307/504/506/427/ 332/333/353/186/188/153/269 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3 महामारी अधिनियम थाना कोतवाली आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. राजीव तलवार पुत्र प्रदुम्न नरायन सिंह सा0 राहुल नगर मड्या थाना कोतवाली आजमगढ़
आपराधिक इतिहास राजीव तलवार
1.मु0अ0सं0 397/2019 धारा 332,342,504,506 भादवि व 67,67बी आईटी एक्ट
2.मु0अ0सं0 107/2021 धारा 143, 147, 153, 186, 188, 269, 307, 323, 332, 333, 353, 427, 504, 506, 7 सीएलए व 3 महामारी अधिनियम
3.मु0अ0सं0 203/17 धारा 186,228,353 भादवि
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1. उ0नि0 मधुसूदन चौरसिया चौकी प्रभारी रोडवेज मय हमराह थाना कोतवाली आजमगढ़ ।