आज़मगढ़ : निर्माणाधीन परियोजनाओं की मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक 12 दिसम्बर को

 

आज़मगढ़ 11 दिसम्बर — मण्डल के जनपदों में 50 लाख तथा उससे अधिक लागत की तथा 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति सम्बन्धी मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक 12 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11.00 बजे मण्डलायुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागर में आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव ने सम्बन्धित कार्यदायी विभागों एवं प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों से अद्यतन प्रगति के साथ उक्त बैठक में समय से उपस्थित होने की अपेक्षा की है।