आजमगढ़ : बरदह पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दि0 11.12.22 को उ0नि0 भगत सिंह के चौकी ठेकमा से रवाना होकर भगवानपुर पुलिया के पास संदिग्ध ब्यक्ति/ संदिग्ध वाहन की चेकिंग के दौरान गम्भीरपुर की तरफ से आ रहे मोटर सायकिल चालक को पकड़ लिया गया । पकड़े गये ब्यक्ति का नाम पता पूछते हुए तथा भागने का कारण पूछने पर अपना नाम पंकज मौर्या पुत्र चतुरी मौर्या R/O जमुआवा Ps बरदह आजमगढ़ बताया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मै यह मोटर सायकिल चुरा कर नम्बर प्लेट बदलकर बेचते है । साहब यह मोटर सायकिल चोरी की है । जिसे मैं बेचने के लिए ले जा रहा था । कफी कड़ाई से पूछने पर बताया कि इस मोटर सायकिल का असली नम्बर प्लेट मैने बदल दिया है । जो अब मोटर सायकिल पर MH 43 AQ 7732 है । जिसको बेचने के लिए ले जा रहा था । उक्त मोटर सायकिल का निरीक्षण किया गया तो मोटर सायकिल की चेचिस नं0- MD634BE46 J2C10807 व इंजन नं0- BE 4CX2X10814 अंकित है । मोटर सायकिल सफेद कलर ब्लैक पट्टी है । अभियुक्त पंकज मौर्या उपरोक्त को लगभग समय करीब 11.00 AM पर पुलिस हिरासत में लिया गया । तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0- 390/22 धारा 41,411,420,467,468,471 भादवि थाना बरदह जनपद आजमगढ ।
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- पंकज मौर्या पुत्र चतुरी मौर्या R/O जमुआवा Ps बरदह आजमगढ़ बताया
बरामदगी- मोटर सायकिल अपाचे MH 43 AQ 7732 चेचिस नं0- MD634BE46 J2C10807 व इंजन नं0- BE 4CX2X10814 वाहन मो0सा0 का सही न0 – UP 65 DN 6012
पुलिस टीम-
भगत सिंह ( चौकी प्रभारी ठेकमा ) मय हमराह थाना बरदह जनपद आजमगढ