बडगाम में सीआरपीएफ ने जांच चौकी पार करने की कोशिश करते शख्स पर गोली चलाई

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को सीआरपीएफ जवानों ने एक व्यक्ति को उस समय गोली मार दी जब उसने अपने वाहन से एक सुरक्षा जांच चौकी को पार करने की कोशिश की। घटना में गोली लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “करीब १० बजकर ४५ मिनट पर सीआरपीएफ की एक नाका पार्टी ने बडगाम जिले के मागम पुलिस थाने के तहत आने वाले कवूसा में एक वाहन को रुकने का इशारा किया लेकिन वाहन के चालक ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की।”

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ जवानों ने गोलियां चलाई जिसमें वाहन का चालक घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि चालक की पहचान मखाना बीरवाह निवासी मेहराजुद्दीन के रूप में की गई है। उसे शहर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।