नई किरण ने 06 बिखरते परिवारों को बचाया
आज दिनांक 18:12 2022 को 18 आवेदनों पर अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल की मौजूदगी में परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन आजमगढ़ में आवेदनों से संबंधित दोनों पक्षों को अलग-अलग तिथियों में बुलाकर काउंसलिंग की गई काउंसलिंग के पश्चात 6 परिवार के नंबर 1- पूनम मौर्य पत्नी मनोज मोर्य निवासी बिलरियागंज नंबर 02- मीना प्रजापति पत्नी मनोज प्रजापति निवासी जीयनपुर नंबर 03- रिजवाना पत्नी शहाबुद्दीन निवासी तहबरपुर दोनों पक्षों ने अपनी अपनी गलती स्वीकार करते हुए अपने अपने रिश्तो को दोबारा शुरुआत कर साथ में जीवन यापन करने का निर्णय लिया इस कार्य में काउंसलर तथा निरीक्षक रफी आलम उपनिरीक्षक उदयभान सिंह आरक्षी प्रदीप कुमार यादव महिला हेड कांस्टेबल सुनीता देवी महिला कांस्टेबल ज्योति कुमारी की भूमिका सराहनीय रही है, परिवार परामर्श केंद्र आजमगढ़ दंपतियों के सुखद सहज व सुंदर भविष्य की कामना करता है।