आजमगढ़ : थाना बिलरियागंज पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पूर्व की घटना
दिनांक 16.09.2022 को वादी मुकदमा मो0 शारिफ पुत्र मो0 हम्माद सा0 छिछोरी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि (1) शैय्यद मोहम्मद बेलाल पुत्र सिब्गतुल्लाह (2) नेहा पत्नी शैय्यद मोहम्मद बेलाल, (3) राजा हैदर पुत्र सादाब हैदर, (4) सिब्गतुल्लाह पुत्र अज्ञात, (5) सुजातुल्लाह पुत्र सिब्गतुल्लाह, (6) शैय्यद मोहम्मद आकिब पुत्र सिब्गतुल्लाह (7) शैय्यद मोहम्मद तालिब पुत्र सिब्गुत्लाह साकिनान छिही थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ (8) अरशद पुत्र मकसूद, (9) खालिद पुत्र अरशद साकिनान- कोकिलपार थाना जीयनपुर, आजमगढ़ (10) अली मुजफर पुत्र समीउल्लाह साकिन- खालिसपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ (11) साजीद सरीक शेख पुत्र सरीफ शेख (12) शबा पत्नी साजिद सरीफ सा0मु0 120B24 सरस्वती वैशाली CHS एस0बी0 प्राशला मार्ग ओशिवारा मुनाइडेट टावर समोर नवी मुम्बई महाराष्ट्र (13) तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा शेयर मार्केट मे पैसा लगाने व मुनाफा का लालच देकर करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 204/2022 धारा 420/406/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण
आज दिनांक 22.12.2022 को उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों सैयद सिब्गतुल्लाह पुत्र स्व0 अशदुल्लाह सा0 छिही थाना बिलरियागंज को अण्डाखोर तिराहे से समय करीब 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में भेजा जा रहा है।
अभियुक्त का नाम व पता
सिब्गतुल्लाह पुत्र स्व0 अशदुल्लाह सा0 छिही थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 204/2022 धारा 420/406/467/468/471 भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।