आजमगढ़ : पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर आये अभियुक्त के निशानदेही पर घटना स्थल से एक तमंचा व कार बरामद

थाना- रानी की सराय
पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर आये अभियुक्त के निशानदेही पर घटना स्थल से एक तमंचा व कार0 .315 बोर बरामद
1. पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण (संक्षेप में)- दिनाकं 09.09.2022 को अभियुक्त द्वारा पुलिस पार्टी पर जन से मारने की नियत से फायरिग करने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 291/2022 धारा 307/420/467/468/471/428/429 भादवि तथा मु0अ0स0 292/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11घ/11च पशु कुरुता अधि0 बनाम (1)संतोष यादव पुत्र निरंजन यादव नि0 समसुद्दीनपुर थाना जहानागंज (2) सोनू नट उर्फ जावेद नि0 जहरी नि0 फत्तेपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है । जिसकी विवेचना नि0 निशात जमा खाँ के द्वारा सम्पादित किया जा रहा है । अभियुक्त सोनू नट उर्फ जावेद पुत्र जहीर नि0 फत्तेपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ दिनाँक 19.12.2022 को मा0 न्यायालय मे आत्मसर्पण किया गया है ।
2. गिरफ्तारी की विवरण- दिनांक- 23.12.2022 को नि0 निशात जमा खां मय हमराही द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू नट उर्फ जावेद पुत्र जहीर नि0 फत्तेपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड जिला कारागार आजमगढ़ से लेकर अभियुक्त के निशानदेही पर घटना स्थल पर पहुचा घटना स्थल चकवारा स्थि से उतर दिशा मे लगभग 250 मीटर पर स्थित नहर की दक्षिणी पटरी अभियुक्त द्वारा स्वयं एक बेर के पेड़ की जड़ के पास मिट्टी हटा कर एक पालीथिन का थैला बाहर निकाला जिसको खोल कर देखा गया तो उसमें एक अदद तमंचा .315 बोर तथा उसके चेम्बर को खोल कर देखा गया तो उसके अन्दर एक अदद कारतूस बरामद हुआ । बरामद व कारतूस .315 बोर को समय करीब 13.25 बजे कब्जा पुलिस में लिया गया ।
3. आपराधिक इतिहास
(1) मु0अ0स0 291/2022 धारा 307/420/467/468/471/428/429 भादवि (2)मु0अ0स0 292/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11घ/11च पशु कुरुता अधि0

अभियुक्त – 1. सोनू नट उर्फ जावेद पुत्र जहीर नि0 फत्तेपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़
बरामदगी- एक अदद तमंचा .315 बोर ,मय एक अदद कार0 .315 बोर
पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेने वाले पुलिस टीम-
(1)नि0 निशात जमा खां मय हमराह थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ