जौनपुर : थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

प्रेस नोट

दिनांक-23.12.2022

थाना लाइन बाजार पुलिस टीम ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिल, एक चोरी की मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट व 1200 रूपया नकद बरामद-

श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष लाइन बाजार मय हमराह के साथ पैदल गस्त में मामूर होकर देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग  वाजिदपुर तिराहा पर चेकिंग कर रहे था कि पलिटेक्निक  चौराहे की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए,  जिन्हे रुकवाकर नाम पता पूछा गया। इनके पास से एक प्लैटिना गाड़ी नीले काले रंग जिसका रजिस्ट्रेशन नं  UP62BU9001 तथा चेसिस नं0  MD2A76AYXKRC51546 बरामद हुआ तथा इमरान अली के जामा तलाशी से 1200 नगद  प्राप्त हुआ। उक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना लाइनबाजार में मु0अ0सं0-540/22 धारा-379 भादवि पंजीकृत है।  पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि तीनों मिलकर मोटरसाइकिल चुराते हैं तथा चोरी की दो वाहन मंगेश यादव के घर पर रखी है। पुलिस टीम मंगेश यादव के घर पर आकर चेक की तो दो वाहन मिला एक  वाहन की संख्या UP70 AM 3631 अंकित है  चेचिस नंबर को मिटा दिया गया है व इंजन न  JA05EGJ9F00014 अंकित है। दूसरी TVS अपाचे लाल रंग जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP36MQ3548 चेचिस नंबर D634CE4XK2L00661 अंकित है ।  इसके अलावा पास में ही एक नंबर प्लेट मिला जिस पर UP62BH9121 अंकित है । बरामदशुदा नम्बर प्लेट के सम्बन्ध में थाना लाइनबाजार में मु0अ0सं0  391/22 धारा 379 IPC  पंजीकृत है। पकङे गये व्यक्तियों को उनके अपराध का बोध कराकर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया।

अभियुक्तों का विवरण व आपराधिक इतिहास-

1. मंगेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी अगरौरा थाना बक्शा जनपद जौनपुर।

1.मु0अ0सं0-391/22 धारा-379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।

2. मु0अ0सं0-545/22 धारा-411/413/414 भादवि थाना लाइनबाजार जौनपुर।

3.मु0अ0सं0-540/22 धारा-379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।

2. अजय यादव पुत्र फूलचंद यादव निवासी सलेखनपुर थाना बदलापुर जौनपुर।

1.मु0अ0सं0-391/22 धारा-379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।

2. मु0अ0सं0-545/22 धारा-411/413/414 भादवि थाना लाइनबाजार जौनपुर।

3.मु0अ0सं0-540/22 धारा-379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।

3. इमरान अली पुत्र स्व0 अब्दुल अजीज निवासी सीड़ गद्दूपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।

1.मु0अ0सं0-391/22 धारा-379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।

2. मु0अ0सं0-545/22 धारा-411/413/414 भादवि थाना लाइनबाजार जौनपुर।

3.मु0अ0सं0-540/22 धारा-379 भादवि थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।

बरामदगी का विवरण-

1.प्लेटिना मोटर साइकिल नम्बर – UP62BU9001

2.सुपर स्प्लेण्डर मोटर साइकिल नम्बर-UP70AM3631

3.अपाची मोटर साइकिल नम्बर- MP36MQ3548

4.एक नम्बर प्लेट चोरी के मोटरसाइकिल का UP62BH9121  व 1200 रूपया नकद।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1.श्री आदेश कुमार त्यागी, थानाध्यक्ष थाना लाइनबाजार जनपद जौनपुर।

2.उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।

3.का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह, का0 विजय प्रकाश, का0 सुधीर कुमार, का0 अजीत दुबे, थाना लाइनबाजार जौनपुर।