थाना बिलरियागंज
अवैध असलहा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
दिनांक- 22.12.2022 को रात्रि में उ0नि0 मिथलेश कुमार मय फोर्स जैगहा बाजार में चेकिंग कर रहे थे कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोहम्मदपुर की तरफ से नसीरपुर चौराहे के तरफ आ रहा हैं, जिसके पास अवैध तमंचा हैं । पुलिस द्वारा नसीरपुर चौराहे से मोहम्मदपुर रोड़ पास से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम दानिश पुत्र अली अब्बास निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ बताया जिसके कब्जे से 01अदद तमंचा .303 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर प्रतिबंधित बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति का यह कार्य जुर्म अन्तर्गत धारा 3/7/25 शस्त्र अधि0 का अपराध पाकर बताकर समय करीब 21.30 PM बजे विधि अनुसार हिरासत पुलिस में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. दानिश पुत्र अली अब्बास निवासी ग्राम नसीरपुर, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ।
बरामदगी-
1. 01 अदद तमंचा .303 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 288/2022 धारा 3/25/27 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 288/2022 धारा 3/25/27 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 45/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3. 2017/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 209/2006 धारा 147/148/149/302/120B भा0द0वि0 व 7 CLA ACT थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
5. मु0अ0सं0 353/2013 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 279/427 भा0द0वि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
6. मु0अ0सं0 402/2013 धारा 110G अधि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।